बलरामपुर: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका बलरामपुर में निकला है. बलरामपुर जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट कैंप के जरिए भर्तियां करने जा रहा है. कुल छह विभागों में ये भर्तियां की जानी हैं. बलरामपुर जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वो तय तारीख और समय पर अपने बायोडेटा और सर्टिफिकेट के साथ प्लेसमेंट कैंप में पहुंच जाएं. प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 30 दिसंबर यानि सोमवार को किया जाएगा. प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय बलरामपुर में है.
कुल 246 पदों पर होगी भर्तियां: जिन पदों पर भर्तियां होनी है उसमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, स्टेवार्ड, हाउस कीपर, कैशियर और फील्ड ऑफिसर के पद शामिल हैं. जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन सोमवार 30 दिसंबर को किया गया है. आवेदकों से कहा गया है कि वो सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे के बीच यहां मौजूद रहें. प्लेसमेंट कैंप में नेशनल फायनेंशियल सर्विस कंपनी, होटल अंश इंटरनेशनल और बॉम्बे सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी मौजूद रहेगी.
जिन पदों पर भर्तियां होंगी उनकी संख्या
- सिक्योरिटी गार्ड के पद 200 लोगों का चयन किया जाएगा.
- सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए 20 पदों के लिए चयन किया जाएगा.
- स्टेवार्ड के पद के लिए 8 लोगों की जरुरत है.
- हाउस कीपर के पद पर 6 लोगों की बहाली होगी.
- कैशियर के 2 पदों पर भर्ती होगी.
- फील्ड ऑफिसर के 10 पद खाली हैं जिन पर भर्ती होगी.