नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र बीते 12 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. भूख हड़ताल के साथ-साथ JNUSU ने 2 दिन की स्ट्राइक का भी आह्वान किया था. इसके बाद जेएनयू के छात्रों ने क्लास का बहिष्कार किया. शुक्रवार को जेएनयू के कई छात्र संगठन भारी संख्या में एकत्रित होकर जेएनयू कैंपस से शिक्षा मंत्रालय के लिए पैदल कूच करने लगे. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
JNUSU के शिक्षा मंत्रालय तक पैदल कूच से पहले ही दिल्ली पुलिस ने छात्रों को आगे बढ़ने से रोकने की पहले ही तैयारी कर रखी थी. बाबा गंगनाथ मार्ग पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई. शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय तक पैदल कूच का नेतृत्व जेएनयू के प्रेसिडेंट धनंजय ने किया.
जेएनयू के छात्रों ने जमकर की नारेबाजीः पैदल कूच के दौरान जेएनयू के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. जैसे ही छात्रों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें रोका. इससे जेएनयू के छात्र और जवानों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. दिल्ली पुलिस ने कुछ छात्रों को डिटेन कर लिया.
ये भी पढ़ें : जेएनयू की संपत्ति बेचने के कुलपति के बयान से छात्र संघ नाराज
छात्राओं की सुरक्षा, एमसीएम में बढ़ोतरी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शनः जेएनयू कैंपस में बराक हॉस्टल, छात्राओं की सुरक्षा, एमसीएम में बढ़ोतरी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर जेएनयू के कई छात्र बीते कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. छात्रों का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन ने कई छात्रों पर फाइन लगा दिया. इन्हीं सब मांगों को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने जेएनयू कैंपस से शिक्षा मंत्रालय के लिए पैदल कूच किया था.
ये भी पढ़ें : JNU में भूख हड़ताल कर रहे छात्रों की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती