दुमका: जिला के संथाल परगना को झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में झामुमो अपने गढ़ में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में झामुमो की बैठक आयोजित की गई. जिसमें 2024 के विधानसभा चुनाव में संथाल क्षेत्र के सभी 18 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की संथाल परगना प्रमंडलीय बैठक शनिवार को दुमका के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई. देर रात तक चली इस बैठक में मुख्य रूप से मंत्री हफीजुल हसन, पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव विनोद पांडेय, दुमका सांसद नलिन सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी सहित कई वरीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान 14 अक्टूबर से संथाल परगना प्रमंडल में संभावित मंईयां सम्मान यात्रा की तैयारी के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन मजबूती पर भी चर्चा हुई.
की कार्यक्रमों को सफल बनाने पर बनी सहमति
झामुमो के केंद्रीय प्रधान महासचिव विनोद पांडेय ने मंईयां सम्मान यात्रा के रूट पर चर्चा करते हुए बताया कि संथाल परगना में यह यात्रा देवघर से शुरू होगी और समापन भोगनाडीह में होगा. इस दौरान बारी-बारी से छह जिलों में जनसभा, नुक्कड़ सभा और रोड शो आयोजित होंगे. महासचिव ने कहा कि हेमंत सरकार ने केवल तीन योजनाओं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी और किसानों की ऋण माफी से ही एक करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है. इसके अलावा अन्य योजनाओं को मिला दिया जाए तो एक करोड़ 75 लाख लोगों को सरकार ने योजनाओं से लाभाविंत किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं.
सभी 18 सीट जीतने का रखा लक्ष्य
वहीं अपने संबोधन में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि चुनाव नजदीक है. पिछले साढ़े चार साल में हेमंत सरकार ने विकास ही विकास किया है. सीएम हेमंत ने सिर्फ काम किया है इसलिए विपक्षी की साजिश के चलते उन्हें जेल जाना पड़ा. अब जवाबदेही कार्यकर्ताओं की है. सरकार की उपलब्धियों को वोट में बदलना का काम कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने कहा कि संथालपरगना प्रमण्डल में 18 विधानसभा सीटों में से 14 सीटें गंठबंधन के पास है. हमें बचे हुए चार सीटों पर भी कब्जा करने के लिए पहल करनी होगी है.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से पूरे राज्य की महिलाओं में जागृति आयी है. साथ ही मंत्री अंसारी के विभाग से 63 मदरसा, 58 मदरसा हॉस्टल व कई कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी गई है. सरकार ने पूरे राज्य में रोड का जाल बिछाया है, आज बिजली-पानी में कोई कमी नहीं है. भाजपा का काम हिन्दू-मुस्लिम में विवाद पैदा करना है. पाकुड़, साहिबगंज और मधुपुर में भाजपा के नेता जब आते हैं, घुसपैठियों की बात करते हैं. झारखंड को केंद्र से रुपये मिलना है, उसकी बात वे नहीं करते.
मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने जो कहा, सो किया. बिजली बिल माफी हुई. करोड़ों का कृषि कर्ज माफ हुआ. 51 लाख से अधिक महिलाओं को सम्मान राशि दी गयी. मंत्री हफीजुल ने कहा कि झामुमो संघर्ष की पार्टी है. गरीबों-दलितों और अकलियत के लिए ही नहीं एक एक व्यक्ति के लिए काम करती है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में कृषि मेला का आयोजनः मंत्री ने उत्कृष्ट किसानों को किया सम्मानित - Krishi Mela