केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस-राजद के नेता, अमित शाह का फूंका पुतला - PROTEST AGAINST AMIT SHAH
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर दिये गये बयान पर झामुमो, राजद और कांग्रेस ने रांची में प्रदर्शन किया.
Published : Dec 19, 2024, 7:37 PM IST
|Updated : Dec 19, 2024, 7:48 PM IST
रांची: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान पर हो रही चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए एक बयान के बाद देशभर में राजनीति गरमा गयी है. गुरुवार को रांची में सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक के दो महत्वपूर्ण दल कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और अल्बर्ट एक्का चौक पर गृहमंत्री का पुतला फूंका.
अमित शाह के इस्तीफे की मांग
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह बयान को युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति और समाज के अन्य वंचित वर्गों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान से देश भर का वंचित और पिछड़ा समाज गुस्से में है. अपने बयान के लिए अमित शाह माफी मांगें और गृहमंत्री के पद से वह तत्काल इस्तीफा दें. राजद के आक्रोश मार्च में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव, वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय, कमलेश यादव, इरफान अंसारी सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहींः झारखंड कांग्रेस
वहीं झारखंड कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय से अमित शाह के पुतले के साथ अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी शामिल हुए. झारखंड प्रदेश कांग्रेस (अनुसूचित जाति विभाग) के द्वारा प्रोटेस्ट में बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंका. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संविधान निर्माता और करोड़ों देशवासियों के आदर्श बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भाजपा और उसके नेता लगातार अपमानित करने का काम करते रहे हैं. अब संसद के अंदर जिस तरह का बयान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को प्रखंड और पंचायत तक ले जाएगी ताकि भाजपा और उसके नेताओं का दलित विरोधी चेहरा जनता देख सके. संसद के अंदर राहुल गांधी द्वारा धक्कामुक्की का जो आरोप भाजपा के नेता लगा रहे हैं वह गलत है.
ये भी पढ़ें:
संसद परिसर में धक्का-मुक्की: राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 में शिकायत, जानें अब तक क्या-क्या हुआ