ETV Bharat / state

चंपाई सोरेन के विकल्प की तलाश, सरायकेला में एक्टिव मोड में झामुमो! - JMM meeting - JMM MEETING

JMM in Saraikela. बीजेपी के बाद अब झामुमो भी चुनावी मोड में है. झामुमो को अब सरायकेला में चंपाई सोरेन की तलाश है. जिसके लिए पार्टी जद्दोजहद कर रही है.

jmm-champai-soren-alternatives-explore-candidate-saraikela
सरायकेला में पार्टी मजबूती के लिए जेएमएम की बैठक (ईटीवी ईारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2024, 7:41 PM IST

सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरायकेला जिला कमेटी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक्टिव हो चुकी है. जिला कमेटी गठन के बाद नगर कमेटी गठन के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को एकजुट कर मजबूत करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को झामुमो आदित्यपुर नगर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित आईटी बिल्डिंग में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा आदित्यपुर नगर कमेटी की बैठक आयोजित की गई.

चंपाई के खिलाफ पार्टी प्रत्याशी की खोज तेज
कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को चुनाव में कड़ी टक्कर देने झामुमो प्रत्याशी की खोजबीन कर रही है. जिसमें चंपाई सोरेन के रिश्तेदार भगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन को लेकर लॉबिंग तेज की गई है. हालांकि इस पर निर्णय केंद्रीय कमेटी को लेना है. कयास लगाए जा रहे हैं की पार्टी चंपाई को टक्कर देने भगलु सोरेन पर दांव लगा सकती है. क्योंकि चंपाई सोरेन का पकड़ सरायकेला में काफी मजबूत है. ऐसे में झामुमो को एक मजबूत उम्मीदवार की जरुरत है, जो चंपाई सोरेन को सीधा टक्कर दे सके.

सरायकेला में झामुमो की बैठक (ईटीवी भारत)

इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में झामुमो नेता मोहन कर्मकार, राजू गरी शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, उपाध्यक्ष पवित्र बर्मन उर्फ गोरा दा, उपाध्यक्ष अमृत महतो, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन, वीरेंद्र प्रधान, रुद्र प्रताप महतो, गुरुचरण मुखी, गोपाल महतो, रामदास टुडू, बिरेंदर गुप्ता, अजीत प्रधान, कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार शामिल हुए. साथ ही पार्टी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस मौके पर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर चुनाव में झामुमो को बढ़त दिलाने संबंधित निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- चंपाई के गढ़ में कल्पना से मिलने उमड़ा जनसैलाब, कल्पना ने लोगों से पूछा- हेमंत दादा को जिताएंगे न - Mainiya Samman Yatra

सांसद कालीचरण सिंह का आदित्यपुर दौरा, विधानसभा चुनाव में 'सीएम' फेस पर कही बड़ी बात - Seraikela visit of Kalicharan Singh

पीएम के आगमन से झारखंड में उत्सव का माहौल, सरायकेला में बोले चंपाई सोरेन - PM Narendra Modi visit to Jharkhand

सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरायकेला जिला कमेटी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक्टिव हो चुकी है. जिला कमेटी गठन के बाद नगर कमेटी गठन के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को एकजुट कर मजबूत करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को झामुमो आदित्यपुर नगर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित आईटी बिल्डिंग में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा आदित्यपुर नगर कमेटी की बैठक आयोजित की गई.

चंपाई के खिलाफ पार्टी प्रत्याशी की खोज तेज
कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को चुनाव में कड़ी टक्कर देने झामुमो प्रत्याशी की खोजबीन कर रही है. जिसमें चंपाई सोरेन के रिश्तेदार भगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन को लेकर लॉबिंग तेज की गई है. हालांकि इस पर निर्णय केंद्रीय कमेटी को लेना है. कयास लगाए जा रहे हैं की पार्टी चंपाई को टक्कर देने भगलु सोरेन पर दांव लगा सकती है. क्योंकि चंपाई सोरेन का पकड़ सरायकेला में काफी मजबूत है. ऐसे में झामुमो को एक मजबूत उम्मीदवार की जरुरत है, जो चंपाई सोरेन को सीधा टक्कर दे सके.

सरायकेला में झामुमो की बैठक (ईटीवी भारत)

इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में झामुमो नेता मोहन कर्मकार, राजू गरी शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, उपाध्यक्ष पवित्र बर्मन उर्फ गोरा दा, उपाध्यक्ष अमृत महतो, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन, वीरेंद्र प्रधान, रुद्र प्रताप महतो, गुरुचरण मुखी, गोपाल महतो, रामदास टुडू, बिरेंदर गुप्ता, अजीत प्रधान, कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार शामिल हुए. साथ ही पार्टी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस मौके पर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर चुनाव में झामुमो को बढ़त दिलाने संबंधित निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- चंपाई के गढ़ में कल्पना से मिलने उमड़ा जनसैलाब, कल्पना ने लोगों से पूछा- हेमंत दादा को जिताएंगे न - Mainiya Samman Yatra

सांसद कालीचरण सिंह का आदित्यपुर दौरा, विधानसभा चुनाव में 'सीएम' फेस पर कही बड़ी बात - Seraikela visit of Kalicharan Singh

पीएम के आगमन से झारखंड में उत्सव का माहौल, सरायकेला में बोले चंपाई सोरेन - PM Narendra Modi visit to Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.