रांची: झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या और जमीन घोटाला केस में ईडी की गिरफ्त में आए जेएमएम नेता अंतू तिर्की के बीच तथाकथित व्हाट्सएप चैट का मामला प्रकाश में आते ही इस पर सियासत गर्म हो गया है. बीजेपी द्वारा हमला बोले जाने के बाद सुप्रियो ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके फोन से डीजीपी और मुख्य सचिव तक को फोन किए जाते रहे हैं, लेकिन मगर बातों का सरोकार क्या है उसे स्पष्ट करना चाहिए, ना कि मेरे मुंह पर कालिख पोतने का काम करें.
ईडी के टारगेट पर हूं मैंः सुप्रियो
राजनीतिक जीवन में होने के साथ-साथ अपने को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए सुप्रियो ने कहा कि मुझे पता है कि ईडी के टारगेट पर मैं हूं और इसकी आशंका मैंने कुछ दिन पहले ही जताई थी. कुछ दिन पहले ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जुबान बंद रखने को कहा था.
भाजपा के आरोप को बताया बेबुनियाद
झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा जिस तरह का आरोप लगा रही है वह बेबुनियाद है. जिस चैट का जिक्र हो रहा है वह 2021 का है. उसे यह भी पता करना चाहिए कि उस अधिकारी का उस समय ट्रांसफर हुआ था या नहीं.
मुझसे गलती हो सकती है, पर गद्दारी नहीं-सुप्रियो
आरोपों से घिरे सुप्रियो भट्टाचार्य ने सफाई देते हुए कहा है कि चुनाव का वक्त है. मेरा चुनावी दौरा तय है. ऐसे में भाजपा मेरे बारे में यह चाहती है कि लोग कहें कि चोर आया-चोर आया, लेकिन यह जरूर जान लेना चाहिए कि मैं चोरी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हो सकती है, पर गद्दारी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे जुबान बंद रखने की सलाह दी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता.
होटवार जाने के लिए तैयार, पर करता रहूंगा आवाज बुलंदः सुप्रियो
होटवार जाने के लिए मैं तैयार हूं और उसके बाद भी वहां से प्रेस रीलिज जेल अधीक्षक के माध्यम से मैं भेजकर आवाज बुलंद करता रहूंगा. उन्होंने ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने की आशंका जताते हुए कहा कि यदि ऐसा होता है तो मैं ईडी कार्यालय बैग लेकर जाऊंगा.
ये भी पढ़ें-
बीजेपी के पीठासीन पदाधिकारी जल्लाद की तरह कर रहे काम, जेएमएम ने लगाया आरोप