रांची: मधु कोड़ा सरकार में मंत्री रहे हरिनारायण राय से भाजपा विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की कल रात हुई मुलाकात का वीडियो क्लिप दिखाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बड़ा हमला भारतीय जनता पार्टी पर बोला है.
मंत्री के रूप में आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में लंबे दिनों जेल में रहे और सजायाफ्ता हरिनारायण राय से असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और निशिकांत दुबे की मुलाकात पर निशाना साधते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेता इसका जवाब दें कि क्या वह भ्रष्टाचारियों और गैंगस्टर के बल पर राज्य की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कल जिस तरह से अदालत से सजायाफ्ता भ्रष्टाचारी हरिनारायण राय से हिमंता बिस्वा सरमा की मुलाकात हुई है उससे साफ हो गया कि भाजपा का भ्रष्टाचार, भाषणों तक सीमित है. वहीं झामुमो-कांग्रेस द्वारा उठाये गए सवाल पर भाजपा प्रवक्ता थोड़ा असहज दिखे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं कोई बड़ा नेता ही इस पर बोलेंगे.
भाजपा बताए कि हरिनारायण राय भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं या नहीं- मनोज पांडेय
देवघर में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय से हिमंता बिस्वा सरमा, निशिकांत दुबे की मुलाकात से साफ हो गया कि माटी के लाल और आदिवासी के बेटे को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा को सजायाफ्ता भ्रष्टाचारियों से भी परहेज नहीं है. झामुमो नेता ने कहा कि भ्रष्टाचारियों, गैंगस्टर के साथ मिलकर एक झारखंडी को सत्ता से बेदखल करने का सपना देख रही है लेकिन राज्य की जनता चुनाव में भाजपा को औकात बता देगी.
भाजपा को भ्रष्टाचारी पर ही भरोसा- राकेश सिन्हा
भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री हरिनारायण राय से असम के मुख्यमंत्री की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कहा कि एक भ्रष्टाचारी पूर्व मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करता है तो दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री सजायाफ्ता और बेल पर चल रहे मधु कोड़ा की सरकार में मंत्री हरिनारायण राय से मुलाकात कर सहयोग मांगते हैं. यह साबित करता है कि इनका भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम सिर्फ भाषणों तक सीमित होता है. दरअसल भाजपा हर भ्रष्टाचारी को अपने कुनबे में समेटना चाहती है, जनता इसका जवाब देगी.
क्या जेल से आया है वीडियो, मैं अधिकृत नहीं- भाजपा प्रवक्ता
पूरे मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन के नेता यह सवाल उठा रहे हैं, पहले उन्हें बताना चाहिए कि क्या यह स्क्रिप्ट जेल से आया है, जहां इनके कई सहयोगी अभी भी करप्शन के आरोप में बंद में हैं. हिमंता की हरिनारायण राय से मुलाकात को लेकर झामुमो द्वारा पूछे जा रहे सवाल पर कहा कि इसका जवाब देने के लिए वह अधिकृत नहीं है.
ये भी पढ़ें-