दुमकाः मतगणना समाप्ति के बाद दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटत प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सीता सोरेन को 20 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है. जीत दर्ज करने के बाद नलिन सोरेन ने खुशी जताते हुए कहा कि यह दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है.
जनता के सुख-दुख में हमेशा रहूंगा साथ
इस मौके पर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा मैं जनता के सुख-दुख में शुरू से साथ रहा और आगे भी उनके साथ ही रहूंगा. बताते चलें कि नलिन सोरेन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार के विधायक हैं. इस बार पार्टी ने उन्हें एमपी का टिकट दिया. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की.
युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकताः नलिन
नलिन सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और किसानों के लिए सिंचाई की बेहतर व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि मैं शिकारीपाड़ा से लगातार सात बार विधायक रहा हूं. जनता हमेशा मेरे साथ रही और मैं जनता के साथ रहा. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत के बाद इंडिया गठबंधन और झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. मतगणना केंद्र में जीत की घोषणा होते ही जेएमएम कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. साथ ही जीत के अवसर पर आतिशबाजी भी की गई.
ये भी पढ़ें-