ETV Bharat / state

बगैर चंपाई के सरायकेला में झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठकः कोल्हान के विधायक, सांसद, मंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश - JMM meeting

JMM assembly level meeting. चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने के बाद सत्ताधारी दल झामुमो के कोल्हान विधायक और मंत्री ने सरायकेला में झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठक की. जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आगामी चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया.

JMM assembly level meeting in Seraikela
सरायकेला में झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 6:56 PM IST

सरायकेला: चंपाई सोरेन के झामुमो को छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा को कोल्हान में बिखरने से बचाने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक, सांसद और मंत्री चट्टानी एकजुटाता का परिचय दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सरायकेला के टाउन हॉल में आयोजित हुए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में झामुमो के नेताओं ने राज्य में बदले राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी कैडरों से संयमित रहकर पार्टी को चुनावी किला फतह करने का निर्देश दिया.

सरायकेला में झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठक (ETV Bharat)

सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक सविता महतो, समीर महंती, मंगल कालिंदी शामिल हुए. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व झामुमो के नेताओं ने पदयात्रा कर सरायकेला गोप बंधु चौक से टाउन हॉल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया.

इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं. 60 साल पेंशन की उम्र को महिलाओं के लिए 50 साल किया. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 21 वर्ष की महिलाओं के बदले अब 18 वर्ष की बहनों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकट परिस्थिति में भी कार्यकर्ताओं ने एकजुट का परिचय दिया है. जिससे निश्चित तौर पर यह चुनाव में बेहतर परिणाम लाएगा.

बांग्लादेशी घुसपैठिया का मुद्दा बीजेपी का राजनीतिक स्टंट: दीपक बिरुआ

इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही कार्यक्रम है और कार्यक्रम से संगठन है. झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी में नहीं रहने के मुद्दे पर पत्रकारों से पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि किसी के आने या जाने से संगठन को फर्क नहीं पड़ेगा. राजनीतिक हालात बनते बिगड़ते रहते हैं. कार्यकर्ता एकजुट हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर दीपक बिरुआ ने कहा कि जिनके जिम्मे में सीमा सुरक्षा है. वे इसे चुनावी स्टंट बना रहे हैं.

इस कार्यकर्ता सम्मेलन को विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, सविता महतो ,सांसद जोबा मांझी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा, जिसमें सेवानिवृत शिक्षक पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन की हेमंत सरकार को ललकार, कहा- राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे - Champai Soren

इसे भी पढे़ं- कोल्हान पर चंपाई सोरेन का फोकस, भाजपा कार्यकर्ताओं से तालमेल कर तैयार कर रहे जीत की पृष्ठभूमि - Jharkhand Assembly Elections 2024

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के लिए दूसरे समुदाय का हर व्यक्ति घुसपैठिया, सरायकेला में मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण के बाद बोले हेमंत सोरेन - Maiya Samman Yojana

सरायकेला: चंपाई सोरेन के झामुमो को छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा को कोल्हान में बिखरने से बचाने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक, सांसद और मंत्री चट्टानी एकजुटाता का परिचय दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सरायकेला के टाउन हॉल में आयोजित हुए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में झामुमो के नेताओं ने राज्य में बदले राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी कैडरों से संयमित रहकर पार्टी को चुनावी किला फतह करने का निर्देश दिया.

सरायकेला में झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठक (ETV Bharat)

सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक सविता महतो, समीर महंती, मंगल कालिंदी शामिल हुए. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व झामुमो के नेताओं ने पदयात्रा कर सरायकेला गोप बंधु चौक से टाउन हॉल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया.

इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं. 60 साल पेंशन की उम्र को महिलाओं के लिए 50 साल किया. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 21 वर्ष की महिलाओं के बदले अब 18 वर्ष की बहनों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकट परिस्थिति में भी कार्यकर्ताओं ने एकजुट का परिचय दिया है. जिससे निश्चित तौर पर यह चुनाव में बेहतर परिणाम लाएगा.

बांग्लादेशी घुसपैठिया का मुद्दा बीजेपी का राजनीतिक स्टंट: दीपक बिरुआ

इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही कार्यक्रम है और कार्यक्रम से संगठन है. झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी में नहीं रहने के मुद्दे पर पत्रकारों से पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि किसी के आने या जाने से संगठन को फर्क नहीं पड़ेगा. राजनीतिक हालात बनते बिगड़ते रहते हैं. कार्यकर्ता एकजुट हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर दीपक बिरुआ ने कहा कि जिनके जिम्मे में सीमा सुरक्षा है. वे इसे चुनावी स्टंट बना रहे हैं.

इस कार्यकर्ता सम्मेलन को विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, सविता महतो ,सांसद जोबा मांझी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा, जिसमें सेवानिवृत शिक्षक पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन की हेमंत सरकार को ललकार, कहा- राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे - Champai Soren

इसे भी पढे़ं- कोल्हान पर चंपाई सोरेन का फोकस, भाजपा कार्यकर्ताओं से तालमेल कर तैयार कर रहे जीत की पृष्ठभूमि - Jharkhand Assembly Elections 2024

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के लिए दूसरे समुदाय का हर व्यक्ति घुसपैठिया, सरायकेला में मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण के बाद बोले हेमंत सोरेन - Maiya Samman Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.