ETV Bharat / state

"100 दिनों में हरियाणा में 200 वारदातें, क्या सोनीपत एनकाउंटर का श्रेय लेना चाहते हैं हरियाणा CM" - Dushyant Chautala attack Haryana CM - DUSHYANT CHAUTALA ATTACK HARYANA CM

JJP leader Dushyant Chautala attacks Haryana CM : हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम को लेकर हरियाणा सरकार और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा है. दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि पिछले 100 दिनों में हरियाणा में अपराध की 200 वारदातें हो चुकी है और हरियाणा में कानून-व्यवस्था बदतर हालात में है.

JJP leader Dushyant Chautala attacks Haryana CM Nayab Singh Saini on increasing crime in Haryana
"100 दिनों में हरियाणा में 200 वारदातें" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 13, 2024, 10:35 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में बढ़ती क्राइम की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने हरियाणा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सोनीपत में हुए एनकाउंटर पर बोलते हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा है.

दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सीएम को घेरा : दरअसल हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली क्राइम ब्रांच और STF ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर करते हुए कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शार्प शूटरों को मार गिराया. इसे लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े कर दिए है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी मिली. एनकाउंटर दिल्ली एसटीएफ के इनपुट के आधार पर किया गया है. इसमें मारे गए बदमाश दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड के आरोपी थे. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आज तक हरियाणा सरकार ने ना तो रविंद्र सैनी हत्या मामले में चारों आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन लिया और ना ही संजय गुप्ता के शोरूम पर फायरिंग करने वालों पर एक्शन लिया गया, न तो मांगेराम नंबरदार के घर पर बहादुरगढ़ में गोलियां चलाने वालों पर कोई एक्शन लिया गया और ना ही फरीदाबाद में बीजेपी के सचिव के ऑफिस पर गोली चलाने के मामले में कोई एक्शन लिया गया. लाडवा में बीजेपी नेता के घर पर गोलियां चली, उस पर भी कुछ नहीं हुआ. गोहाना में दूधिए की हत्या पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. पानीपत में दुकानदार पर फायरिंग हुई, उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. टोलकर्मी पर गोलियां चली, उस पर भी एक्शन नहीं हुआ.

"100 दिनों में 200 वारदातें" : दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले 100 दिनों में हरियाणा में 200 से ज्यादा आपराधिक वारदातें हो चुकी है और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को ब्यौरा देना चाहिए कि अब तक इन मामलों में कितने अपराधियों को पकड़ा गया है. क्या दिल्ली एसटीएफ के इनपुट के आधार पर सोनीपत में हुए एनकाउंटर का मुख्यमंत्री श्रेय लेना चाहते हैं, क्या वे लॉ एंड ऑर्डर को इतना आसान समझते हैं.

"हरियाणा में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं ": वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में हुए एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा है कि हरियाणा में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है और अगर कोई क़ानून को तोड़ने का काम करेगा तो उससे सख़्ती से निपटा जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला खैरमपुरिया अरेस्ट, विदेश से डिपोर्ट कर लाया गया दिल्ली

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिल्म देखने के लिए बुलाया, चार्जर और चुन्नी से घोंट दिया गला, बोरे में भरकर फेंकी लाश

ये भी पढ़ें : करनाल के मोनू का अमेरिका में मर्डर, डंकी रूट से पहुंचा था USA, डेड बॉडी लाने के लिए सरकार से गुहार

चंडीगढ़ : हरियाणा में बढ़ती क्राइम की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने हरियाणा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सोनीपत में हुए एनकाउंटर पर बोलते हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा है.

दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सीएम को घेरा : दरअसल हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली क्राइम ब्रांच और STF ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर करते हुए कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शार्प शूटरों को मार गिराया. इसे लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े कर दिए है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी मिली. एनकाउंटर दिल्ली एसटीएफ के इनपुट के आधार पर किया गया है. इसमें मारे गए बदमाश दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड के आरोपी थे. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आज तक हरियाणा सरकार ने ना तो रविंद्र सैनी हत्या मामले में चारों आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन लिया और ना ही संजय गुप्ता के शोरूम पर फायरिंग करने वालों पर एक्शन लिया गया, न तो मांगेराम नंबरदार के घर पर बहादुरगढ़ में गोलियां चलाने वालों पर कोई एक्शन लिया गया और ना ही फरीदाबाद में बीजेपी के सचिव के ऑफिस पर गोली चलाने के मामले में कोई एक्शन लिया गया. लाडवा में बीजेपी नेता के घर पर गोलियां चली, उस पर भी कुछ नहीं हुआ. गोहाना में दूधिए की हत्या पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. पानीपत में दुकानदार पर फायरिंग हुई, उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. टोलकर्मी पर गोलियां चली, उस पर भी एक्शन नहीं हुआ.

"100 दिनों में 200 वारदातें" : दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले 100 दिनों में हरियाणा में 200 से ज्यादा आपराधिक वारदातें हो चुकी है और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को ब्यौरा देना चाहिए कि अब तक इन मामलों में कितने अपराधियों को पकड़ा गया है. क्या दिल्ली एसटीएफ के इनपुट के आधार पर सोनीपत में हुए एनकाउंटर का मुख्यमंत्री श्रेय लेना चाहते हैं, क्या वे लॉ एंड ऑर्डर को इतना आसान समझते हैं.

"हरियाणा में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं ": वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में हुए एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा है कि हरियाणा में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है और अगर कोई क़ानून को तोड़ने का काम करेगा तो उससे सख़्ती से निपटा जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला खैरमपुरिया अरेस्ट, विदेश से डिपोर्ट कर लाया गया दिल्ली

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिल्म देखने के लिए बुलाया, चार्जर और चुन्नी से घोंट दिया गला, बोरे में भरकर फेंकी लाश

ये भी पढ़ें : करनाल के मोनू का अमेरिका में मर्डर, डंकी रूट से पहुंचा था USA, डेड बॉडी लाने के लिए सरकार से गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.