ETV Bharat / state

उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी करेगी जेजेपी! दुष्यंत चौटाला बोले- युवाओं को देंगे प्राथमिकता, सिरसा में की चुनावी घोषणाएं - Haryana Assembly Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2024, 11:11 AM IST

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि एक सितंबर से पहले जननायक जनता पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा होगी. इसके बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)

हिसार: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि एक सितंबर से पहले जननायक जनता पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा होगी. इसके बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि एक सितंबर से पहले जननायक जनता पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी.

जल्द जारी होगी जेजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा करके प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी जेजेपी सबसे ज्यादा युवा उम्मीदवारों को प्राथमिकता देगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं को लेकर जेजेपी ने सिरसा में हुए इनसो के कार्यक्रम में अग्निवीरों को मुफ्त शिक्षा देने जैसी कई बड़ी घोषणाएं की है.

दुष्यंत चौटाला की चुनावी घोषणाएं: पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी जल्द ही महिला, किसान, कमेरे वर्ग के हित में भी घोषणाएं करेगी. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सरकार में हिस्सेदारी के दौरान 2019 के अपने चुनाव घोषणा पत्र के प्रत्येक बिंदु पर काम किया था. जेजेपी ने कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर निर्माण, 75 प्रतिशत रोजगार कानून, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने जैसी अनेक बड़ी घोषणाओं पर काम करके दिखाया.

पूर्व डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भी जेजेपी जो-जो घोषणाएं करेगी, उन्हें जनता के विश्वास के साथ पूरा करेगी. राज्यसभा चुनाव के संदर्भ में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर अब जेजेपी के पास 10 विधायक होते, तो वो राज्यसभा उम्मीदवार का नामांकन भरवा देते, लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 30 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने के बावजूद डरे हैं. उन्होंने कहा कि मैदान में हथियार डालने से अच्छा है कि लड़ा जाएं, क्योंकि लड़ने वाले की ही जीत होती है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा इतनी हिम्मत नहीं दिखा पाए.

ये भी पढ़ें- जेजेपी के बागी विधायक रामकरण काला कांग्रेस में शामिल, बोले- कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार - Ramkaran Kala joins Congress

ये भी पढ़ें- किरण चौधरी का राज्यसभा जाना कंफर्म !, EXCLUSIVE इंटरव्यू में बोली - वेंटिलेटर पर कांग्रेस, हुड्डा किसी को नहीं करते बर्दाश्त - Kiran choudhry in Rajyasabha

हिसार: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि एक सितंबर से पहले जननायक जनता पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा होगी. इसके बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि एक सितंबर से पहले जननायक जनता पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी.

जल्द जारी होगी जेजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा करके प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी जेजेपी सबसे ज्यादा युवा उम्मीदवारों को प्राथमिकता देगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं को लेकर जेजेपी ने सिरसा में हुए इनसो के कार्यक्रम में अग्निवीरों को मुफ्त शिक्षा देने जैसी कई बड़ी घोषणाएं की है.

दुष्यंत चौटाला की चुनावी घोषणाएं: पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी जल्द ही महिला, किसान, कमेरे वर्ग के हित में भी घोषणाएं करेगी. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सरकार में हिस्सेदारी के दौरान 2019 के अपने चुनाव घोषणा पत्र के प्रत्येक बिंदु पर काम किया था. जेजेपी ने कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर निर्माण, 75 प्रतिशत रोजगार कानून, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने जैसी अनेक बड़ी घोषणाओं पर काम करके दिखाया.

पूर्व डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भी जेजेपी जो-जो घोषणाएं करेगी, उन्हें जनता के विश्वास के साथ पूरा करेगी. राज्यसभा चुनाव के संदर्भ में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर अब जेजेपी के पास 10 विधायक होते, तो वो राज्यसभा उम्मीदवार का नामांकन भरवा देते, लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 30 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने के बावजूद डरे हैं. उन्होंने कहा कि मैदान में हथियार डालने से अच्छा है कि लड़ा जाएं, क्योंकि लड़ने वाले की ही जीत होती है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा इतनी हिम्मत नहीं दिखा पाए.

ये भी पढ़ें- जेजेपी के बागी विधायक रामकरण काला कांग्रेस में शामिल, बोले- कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार - Ramkaran Kala joins Congress

ये भी पढ़ें- किरण चौधरी का राज्यसभा जाना कंफर्म !, EXCLUSIVE इंटरव्यू में बोली - वेंटिलेटर पर कांग्रेस, हुड्डा किसी को नहीं करते बर्दाश्त - Kiran choudhry in Rajyasabha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.