नूंह: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी व युवा सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने शनिवार को नूह के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान फाजिलपुरिया गांधीग्राम घासेड़ा, फिरोजपुर नमक, नूंह सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांव में पहुंचे और वोट की अपील की. वहीं, युवा नेता राहुल फाजिलपुरिया ने सांसद राव इंद्रजीत सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेता राज बब्बर पर जमकर हमला किया.
कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना: इस दौरान राहुल फाजिलपुरिया ने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने 20 साल से राजाओं वाली राजनीति की है. लोगों के बीच में क्यों नहीं आए. देश की आजादी के बाद से आज तक मेवात जिला पिछड़ा हुआ है. पीने तक का पानी नहीं है. कहने को देश आजाद होगा, लेकिन आज भी मेवात गुलाम है. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि आगामी 18 मई को बॉलीवुड से एक्ट्रेस, बिग बॉस में रहे कलाकार सहित कई लोग आ रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला, दिग्विजय सिंह चौटाला, अजय सिंह चौटाला आ रहे हैं और हरियाणा से प्रांजल दहिया हरियाणवी कलाकार भी उनके लिए प्रचार करेंगी. रोड शो नहीं बल्कि शक्ति दिखाने का बदलाव का शो होगा.
नूंह में विकास का दिया आश्वासन: उन्होंने कहा कि सोहना से इस रोड शो की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं लोगों के काम करने के लिए आया हूं. नाम तो भगवान की दुआ से आज काफी है, लेकिन समय आया है कि लोगों ने मेरे गानों को और मेरे काम को प्यार दिया है. अब राजनीति से उनके काम करूं. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि अगर मैं यहां से सांसद बना तो पूरे लोकसभा के अंदर वह काम करूंगा जो पिछले 20-30 सालों से सोचा तक नहीं है. सबसे पहले बच्चों के स्कूल की शुरुआत होगी, अस्पताल, यूनिवर्सिटी, आज गांव के अंदर बुजुर्ग परेशान हैं. धरने पर लोग बैठे हुए हैं, उनके लिए लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि बच्चे-बुजुर्ग पढ़ सके. यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जो पिछले काफी सालों से बनी नहीं है. अस्पताल बनाए जाएंगे.