ETV Bharat / state

नूंह पहुंचे जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'मेवात में नहीं किया विकास, दंगों पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी' - Rahul Fazilpuriya on BJP Congress

Rahul Fazilpuriya on BJP Congress: नूंह के कई गांवों का दौरा करने पहुंचे जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने जनता से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि हवाहवाई पार्टियों को ताला लगाने का काम करें औऱ अपने भविष्य का ताला खोलने के लिए जेजेपी को वोट करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतनी भर-भर के आपने वोट दी लेकिन उन्होंने जनता को कभी पूछा तक नहीं.

Rahul Fazilpuriya on BJP Congress
Rahul Fazilpuriya on BJP Congress (ईटीवी नूंह)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 6:48 PM IST

नूंह: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी व युवा सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने शनिवार को नूह के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान फाजिलपुरिया गांधीग्राम घासेड़ा, फिरोजपुर नमक, नूंह सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांव में पहुंचे और वोट की अपील की. वहीं, युवा नेता राहुल फाजिलपुरिया ने सांसद राव इंद्रजीत सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेता राज बब्बर पर जमकर हमला किया.

कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना: इस दौरान राहुल फाजिलपुरिया ने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने 20 साल से राजाओं वाली राजनीति की है. लोगों के बीच में क्यों नहीं आए. देश की आजादी के बाद से आज तक मेवात जिला पिछड़ा हुआ है. पीने तक का पानी नहीं है. कहने को देश आजाद होगा, लेकिन आज भी मेवात गुलाम है. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि आगामी 18 मई को बॉलीवुड से एक्ट्रेस, बिग बॉस में रहे कलाकार सहित कई लोग आ रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला, दिग्विजय सिंह चौटाला, अजय सिंह चौटाला आ रहे हैं और हरियाणा से प्रांजल दहिया हरियाणवी कलाकार भी उनके लिए प्रचार करेंगी. रोड शो नहीं बल्कि शक्ति दिखाने का बदलाव का शो होगा.

नूंह में विकास का दिया आश्वासन: उन्होंने कहा कि सोहना से इस रोड शो की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं लोगों के काम करने के लिए आया हूं. नाम तो भगवान की दुआ से आज काफी है, लेकिन समय आया है कि लोगों ने मेरे गानों को और मेरे काम को प्यार दिया है. अब राजनीति से उनके काम करूं. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि अगर मैं यहां से सांसद बना तो पूरे लोकसभा के अंदर वह काम करूंगा जो पिछले 20-30 सालों से सोचा तक नहीं है. सबसे पहले बच्चों के स्कूल की शुरुआत होगी, अस्पताल, यूनिवर्सिटी, आज गांव के अंदर बुजुर्ग परेशान हैं. धरने पर लोग बैठे हुए हैं, उनके लिए लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि बच्चे-बुजुर्ग पढ़ सके. यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जो पिछले काफी सालों से बनी नहीं है. अस्पताल बनाए जाएंगे.

नूंह: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी व युवा सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने शनिवार को नूह के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान फाजिलपुरिया गांधीग्राम घासेड़ा, फिरोजपुर नमक, नूंह सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांव में पहुंचे और वोट की अपील की. वहीं, युवा नेता राहुल फाजिलपुरिया ने सांसद राव इंद्रजीत सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेता राज बब्बर पर जमकर हमला किया.

कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना: इस दौरान राहुल फाजिलपुरिया ने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने 20 साल से राजाओं वाली राजनीति की है. लोगों के बीच में क्यों नहीं आए. देश की आजादी के बाद से आज तक मेवात जिला पिछड़ा हुआ है. पीने तक का पानी नहीं है. कहने को देश आजाद होगा, लेकिन आज भी मेवात गुलाम है. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि आगामी 18 मई को बॉलीवुड से एक्ट्रेस, बिग बॉस में रहे कलाकार सहित कई लोग आ रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला, दिग्विजय सिंह चौटाला, अजय सिंह चौटाला आ रहे हैं और हरियाणा से प्रांजल दहिया हरियाणवी कलाकार भी उनके लिए प्रचार करेंगी. रोड शो नहीं बल्कि शक्ति दिखाने का बदलाव का शो होगा.

नूंह में विकास का दिया आश्वासन: उन्होंने कहा कि सोहना से इस रोड शो की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं लोगों के काम करने के लिए आया हूं. नाम तो भगवान की दुआ से आज काफी है, लेकिन समय आया है कि लोगों ने मेरे गानों को और मेरे काम को प्यार दिया है. अब राजनीति से उनके काम करूं. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि अगर मैं यहां से सांसद बना तो पूरे लोकसभा के अंदर वह काम करूंगा जो पिछले 20-30 सालों से सोचा तक नहीं है. सबसे पहले बच्चों के स्कूल की शुरुआत होगी, अस्पताल, यूनिवर्सिटी, आज गांव के अंदर बुजुर्ग परेशान हैं. धरने पर लोग बैठे हुए हैं, उनके लिए लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि बच्चे-बुजुर्ग पढ़ सके. यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जो पिछले काफी सालों से बनी नहीं है. अस्पताल बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत बोले- किसान नेता जरूर बताएं, क्या नैना चौटाला के ऊपर हमला उनके आदेश पर हुआ? पब्लिक में आकर करें कार्रवाई की मांग - Dushyant Chautala On Jind Attack

ये भी पढ़ें:सिरसा में परशुराम जयंती पर पहुंचीं कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- 'NDA को पछाड़कर सत्ता में वापसी करेगा इंडिया गठबंधन' - Kumari Selja on NDA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.