गुरुग्राम: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार में अब ताकत झोंक दी है. वही, जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद बीजेपी को केंद्र की अलग-अलग सरकारों में मंत्री बनने का मौका मिला. करीब 20 साल से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं करा पाए. क्योंकि वह जनता को गुलाम समझ कर कर राजशाही चाहते हैं. जिसे अब देश का युवा बर्दाश्त नहीं करने वाला.
बीजेपी पर जेजेपी का निशाना: उन्होंने राव इंद्रजीत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद कोटे की विकास राशि को क्षेत्र के विकास में नहीं लगने दिया. जबकि क्षेत्रवासी आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बीजेपी की गलत नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी बढ़ी है. शिक्षा का स्तर गिरा दिया गया. स्कूलों में स्टाफ और व्यवस्था की भारी कमी है. राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि जिस तरह से दस और 15 साल में डीजल पेट्रोल वाहनों की एक्सपायरी डेट होती है. उसी प्रकार बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत अब एक्सपायरी डेट के नेता हो गए हैं. वह पांच साल तक जनता से दूर रहे कभी दुख सुख में शामिल नहीं हुए.
'कांग्रेस में नकली प्रत्याशी': इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी नकली है. उन्हें इंपोर्ट कर लाया गया है. उनके किसी भी कार्यकर्ता को अपने प्रत्याशी का ठिकाना मालूम नहीं है. पहली बात तो वह जीतेंगे नहीं यदि जीत भी गए तो उन्हें ढूंढना मुश्किल है. जबकि उन्हें मौका मिला तो वह आधी रात को भी क्षेत्रवासियों की सेवा में खड़े रहेंगे. वह मेवात से पिछड़ेपन का टैग हटाना चाहते हैं.