ETV Bharat / state

जीतू पटवारी के चैलेंज पर भारी बीजेपी MLA की आस्था, झील के पानी को लेकर किया ये काम, सकते में कांग्रेस - Lakha Banjara Lake Achman Politics

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 5:37 PM IST

सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने गंगा आरती से पहले लाखा झील के पानी से आचमन किया. उन्होंने ऐसा करके जीतू पटवारी के चैंलेज का जवाब दिया है. विधायक के साथ स्थानीय सांसद डॉ. लता वानखेडे़ ने भी इसी जल से आचमन किया. जीतू पटवारी ने झील के सौदर्यीकरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

Lakha Banjara Lake Achman Politics
लाखा बंजारा झील पर गंगा आरती में शामिल हुए स्थानीय विधायक (ETV Bharat)

सागर: सोमवार को ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील की गंगा आरती की गई. इस दौरान स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन और सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने झील के पानी से आचमन किया. विधायक शैलेंद्र जैन पिछले एक महीने से लाखा लेक के पानी को गंगा जल का दर्जा देकर हर सोमवार को आरती करते हैं. जीतू पटवारी ने पिछले दिनों झील के सौंदर्यीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. साथ ही पटवारी ने विधायक पर तंज कसते हुए झील के पानी से आचमन करके आरती करने को कहा था. इस सोमवार की आरती, शैलेन्द्र जैन ने जीतू पटवारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए झील के पानी से आचमन कर आरती करी.

विधायक शैलेन्द्र जैन ने झील के पानी का किया आचमन (ETV Bharat)

चारों तरफ झील का सौंदर्यीकरण किया गया

लाखा बंजारा झील सागर शहर की पहचान मानी जाती है. सागर जब स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हुआ तो लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गयी. करोड़ों रुपए खर्च कर झील में मिलने वाले नालों को बंद किया गया. झील के बीचो-बीच एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया, चारों तरफ झील का सौंदर्यीकरण किया गया. पिछले महीने स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन ने झील संरक्षण से स्थानीय लोगों को जोड़ने के लिए झील को गंगा मां का सम्मान देकर गंगा आरती की शुरुआत की.

विधायक और सांसद ने झील के पानी का किया आचमन

पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सागर पहुंचे थे. लाखा बंजारा झील के पानी को गंगा जल का दर्जा देकर की जा रही आरती को लेकर उनसे सवाल किया गया. जीतू पटवारी ने कहा था कि, झील के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. अगर विधायक गंगा मां के समान, सम्मान कर रहे हैं तो क्या वह उसके पानी से आचमन कर सकते हैं. शैलेन्द्र जैन ने उसकी चुनौती स्वीकार करते हुए सोमवार की आरती से पहले झील के पानी से आचमन किया और उनके साथ सागर की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी उसी पानी से आचमन किया.

यह भी पढ़ें:

इंदौर में अहिल्या पथ का विरोध, सड़कों पर उतरे ग्रामीण, भाजपा नेता बोले-किसी का नहीं टूटेगा मकान

"रेत चोरी में मेरा बाप शामिल है तो उस पर भी कार्रवाई करो", मोदी सरकार के मंत्री को क्यों आया गुस्सा

अपनी अंतरात्मा की आवाज पर तुरंत लिया निर्णय

झील के पानी से आचमन को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि, "आरती के दौरान जब पंडित जी आचमन करा रहे थे तो मेरे मन में भाव आया कि अगर मन पवित्र है तो किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों की आस्था और विश्वास मजबूत हो, उसके लिए हम जनप्रतिनिधियों को कभी-कभी अग्नि परीक्षा देनी पड़ती है. मैनें इसे अग्नि परीक्षा की तरह देखा. मेरे आचमन के बाद सागर की झील के प्रति लोगों की श्रद्धा और आस्था, झील संरक्षण की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई होगी. मैंने अंतरात्मा की आवाज पर तुरंत निर्णय लेकर आचमन किया. हमारी सांसद बहन लता वानखेडे ने भी मेरे आग्रह पर आचमन किया."

सागर: सोमवार को ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील की गंगा आरती की गई. इस दौरान स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन और सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने झील के पानी से आचमन किया. विधायक शैलेंद्र जैन पिछले एक महीने से लाखा लेक के पानी को गंगा जल का दर्जा देकर हर सोमवार को आरती करते हैं. जीतू पटवारी ने पिछले दिनों झील के सौंदर्यीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. साथ ही पटवारी ने विधायक पर तंज कसते हुए झील के पानी से आचमन करके आरती करने को कहा था. इस सोमवार की आरती, शैलेन्द्र जैन ने जीतू पटवारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए झील के पानी से आचमन कर आरती करी.

विधायक शैलेन्द्र जैन ने झील के पानी का किया आचमन (ETV Bharat)

चारों तरफ झील का सौंदर्यीकरण किया गया

लाखा बंजारा झील सागर शहर की पहचान मानी जाती है. सागर जब स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हुआ तो लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गयी. करोड़ों रुपए खर्च कर झील में मिलने वाले नालों को बंद किया गया. झील के बीचो-बीच एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया, चारों तरफ झील का सौंदर्यीकरण किया गया. पिछले महीने स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन ने झील संरक्षण से स्थानीय लोगों को जोड़ने के लिए झील को गंगा मां का सम्मान देकर गंगा आरती की शुरुआत की.

विधायक और सांसद ने झील के पानी का किया आचमन

पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सागर पहुंचे थे. लाखा बंजारा झील के पानी को गंगा जल का दर्जा देकर की जा रही आरती को लेकर उनसे सवाल किया गया. जीतू पटवारी ने कहा था कि, झील के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. अगर विधायक गंगा मां के समान, सम्मान कर रहे हैं तो क्या वह उसके पानी से आचमन कर सकते हैं. शैलेन्द्र जैन ने उसकी चुनौती स्वीकार करते हुए सोमवार की आरती से पहले झील के पानी से आचमन किया और उनके साथ सागर की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी उसी पानी से आचमन किया.

यह भी पढ़ें:

इंदौर में अहिल्या पथ का विरोध, सड़कों पर उतरे ग्रामीण, भाजपा नेता बोले-किसी का नहीं टूटेगा मकान

"रेत चोरी में मेरा बाप शामिल है तो उस पर भी कार्रवाई करो", मोदी सरकार के मंत्री को क्यों आया गुस्सा

अपनी अंतरात्मा की आवाज पर तुरंत लिया निर्णय

झील के पानी से आचमन को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि, "आरती के दौरान जब पंडित जी आचमन करा रहे थे तो मेरे मन में भाव आया कि अगर मन पवित्र है तो किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों की आस्था और विश्वास मजबूत हो, उसके लिए हम जनप्रतिनिधियों को कभी-कभी अग्नि परीक्षा देनी पड़ती है. मैनें इसे अग्नि परीक्षा की तरह देखा. मेरे आचमन के बाद सागर की झील के प्रति लोगों की श्रद्धा और आस्था, झील संरक्षण की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई होगी. मैंने अंतरात्मा की आवाज पर तुरंत निर्णय लेकर आचमन किया. हमारी सांसद बहन लता वानखेडे ने भी मेरे आग्रह पर आचमन किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.