हमीरपुर: जिला हमीरपुर में जाइका को हैंडओवर करने से पहले ही पेयजल स्कीम से लाखों रुपयों की मशीन चोरी हो गई है. भोरंज उपमंडल के रमेहड़ा गांव में जाइका के तहत पेयजल स्कीम के बनने जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही मशीनरी चोरी हो गई. जिसकी किसी को कानों कान खबर नहीं लगी. जब बिजली बोर्ड के कर्मचारी जाइका की पेयजल स्कीम में मीटर लगाने पहुंचे, तो जाइका स्कीम के अंदर रखे पंप, दो मोटरें, किट बाल और लोहे की पाइपें इत्यादि गायब थी.
हैंडओवर करने से पहले लाखों की मशीन चोरी
कृषि विकास संगठन रमेहड़ा के उपाध्यक्ष हंसराज शर्मा ने बताया, "जाइका की पेयजल स्कीम से तीन से चार लाख रुपए की मशीनरी बीते दिनों गायब हो गई है. जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग पाई है. ठेकेदार द्वारा जाइका स्कीम को हैंडओवर करने से पहले ही मशीनरी गायब हो गई है."
उद्घाटन से पहले चोरी हुई लाखों की मशीनें
हंसराज शर्मा ने बताया कि संबंधित जाइका पेयजल स्कीम की देखरेख का पूरा जिम्मा वहां काम कर रहे ठेकेदार का था. ऐसे में आखिर कैसे मशीनरी गायब हो सकती है. जाइका स्कीम अभी ठेकेदार के अंदर ही चल रही थी. जिसे टेस्टिंग आदी करने के बाद जाइका को सौंपा जाना था. इसकी देखरेख का जिम्मा कृषि विकास संगठन रमेहड़ा को सौंपा गया था. ऐसे में उद्घाटन से पहले ही लाखों रुपए की मशीनरी के चोरी हो जाने पर लोग सवाल उठा रहे हैं.