पलामू: पलामू लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सभा चाहता है. दरअसल राजद ने ममता भुइयां को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी घोषित करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू में चुनावी रणिनीति को भी तय करना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल पलामू लोकसभा क्षेत्र में सभा के लिए कई स्टार प्रचारकों की सभा करवाने की तैयारी करवा रहा है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार पलामू लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत कई दिग्गजों की सभा चाहता है. राष्ट्रीय जनता दल के पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि पार्टी मजबूती के साथ पलामू लोकसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारी कर रही है, गठबंधन दल के साथियों का सहयोग भी मिल रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव समेत कई दिग्गजों की सभा पलामू में करवाने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के भी कई दिग्गज चुनावी सभा करेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ रहा है पलामू का इलाका
राष्ट्रीय जनता दल का पलामू का इलाका मजबूत गढ़ रहा है. 2005 और 2007 में राष्ट्रीय जनता दल पलामू से लोकसभा चुनाव जीत चुका है. हुसैनाबाद, बिश्रामपुर, पांकी, छतरपुर और गढ़वा से राजद के विधायक भी रह चुके हैं. लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के पलामू के इलाके में शुरू से स्टार प्रचारक रहे हैं. यही वजह है कि राष्ट्रीय जनता दल पलामू के इलाके में लालू प्रसाद यादव की सभा को चाहता है.
राजद प्रत्याशी के साथ खड़ा हुआ जेएमएम
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा घोषित इंडी गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा खड़ा हो गया है. रांची में 21 अप्रैल को इंडी गठबंधन के द्वारा उलगुलान रैली का आयोजन किया गया है. रैली की तैयारी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार को बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में प्रत्याशी ममता भुइयां भी पहुंची थी.
उलगुलान रैली में हजारों की संख्या में भाग लेंगे कार्यकर्ता
बैठक में महागठबंधन की रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के भाग लेने का निर्णय लिया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि वह प्रत्याशी ममता भुइयां के साथ खड़े हैं और इंडी गठबंधन मजबूत है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि उलगुलान रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. वहीं प्रत्याशी ममता भुइयां ने कहा कि गठबंधन के साथियों का साथ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
पलामू लोकसभा सीट से राजद लड़ेगा चुनाव, ममता भुइयां होंगी महागठबंधन की उम्मीदवार