रांची: साल 2024 झारखंड पुलिस के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा, खासकर नक्सली फ्रंट पर झारखंड पुलिस ने बेहतरीन काम किया. वहीं, संगठित अपराधिक गिरोह से जुड़े कई कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया. मंगलवार को झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमल वी होमकर के द्वारा झारखंड पुलिस के द्वारा नक्सल, साइबर, संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा पेश किया गया.
कैसा रहा साल 2024
झारखंड के लिए साल 2024 उपलब्धियों का साल रहा. वहीं नए साल 2025 में डीजीपी झारखंड के नेतृत्व में पुलिस अपराध और उग्रवाद से मुक्ति के लिए भी पूरी तरह से संकल्पित है. झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान आईजी अभियान अमोल वी होमकर, आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज, डीआईजी नौशाद आलम ने पुलिस की उपलब्धियां गिनाई. आईजी होमकर ने कहा कि पुलिस समस्त झारखंड को अपराध मुक्त बनाने के लिए काफी सतर्क और संवेदनशील रहते हुए आने वाले वर्ष में भी आम नागरिकों के समस्त समस्याओं के निराकरण एवं बेहतर समाज निर्माण करने के लिए अग्रसर है.
नक्सल फ्रंट पर कितनी सफलताएं
आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि नक्सल अभियान के दौरान साल 2024 में कुल 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें सैक सदस्य-01, जोनल कमांडर-02, सब जोनल कमांडर-06, एरिया कमांडर-06 शामिल हैं. आईजी अभियान ने बताया कि इन सभी में प्रमुख की गिरफ्तारी जया दी उर्फ चिंता (सैक), शंभु गंझू उर्फ रवि गंझू (जोनल कमांडर), सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार (जोनल कमांडर), टीपीसी के स्पेशल जोनल कमांडर आदेश कुमार गंझू, सबीता शर्मा उर्फ राजा जी उर्फ अभिषेक, जेजेएमपी के शिवराज सिंह, माओवादी नेशनल भुइंया, जेजेएमपी फेंकू भुइयां उर्फ सर्वनाश, रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण उरांव, इरफान अंसारी शर्मा उर्फ तुफान जी, सोमा हेम्ब्रम उर्फ नजोग, हर्षिद गुड़िया उर्फ बोयदा पाहन, मसी तिग्गा, टाइगर उर्फ पंडु हॉसदा, लक्ष्मण राय उर्फ रामेश्वर राय की रही.
वहीं वर्ष-2024 में 24 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, जिसमें जोनल कमांडर-04, सब जोनल कमांडर-01, एरिया कमांडर-03 और सदस्य-01 शामिल हैं. महत्वपूर्ण रूप से रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा, नीरज सिंह खेरवार, सलमान उर्फ लोकेश, मनोहर परहिया, कल्टु उर्फ मोजिदार उर्फ लालदीप गंझू शामिल हैं. वहीं मुठभेड़ में भी 9 नक्सली मारे गए.
साइबर अपराध में पुलिस को कितनी मिली सफलता
सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि वर्ष-2024 में साइबर अपराध के कुल 1295 कांड दर्ज हुए. इन कांडों में कुल 971 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए, कुल 2118 मोबाइल फोन, 2905 सिम कार्ड, 606 एटीएम कार्ड, 165 भिन्न बैंकों के पासबुक, 45 भिन्न बैंकों के चेकबुक, 52 लैपटॉप, 12 चार पहिया वाहन, 70 अन्य वाहन के साथ कुल 8 करोड़ 17 लाख 84 हजार 714 रुपए नगद बरामद कर जब्त किए गए. जबकि 77, 20, 513 रुपये फ्रिज किये गए.
प्रतिबिम्ब एप के जरिए वर्ष 2024 में राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में कुल 274 कांड प्रतिवेदित हुए. इन कांडों में कुल 898 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 2501 सिम कार्ड, 1774 मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किए गए. इसके अतिरिक्त कुल 66.43 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए और 3 करोड़ 27 लाख 93 हजार 77 रुपये पीड़ित को उपलब्ध कराए गए.
मादक पदार्थ को लेकर भी हुई जबरदस्त कार्रवाई
मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए वर्ष 2024 में राज्य में कुल 788 कांड प्रतिवेदित हुए, जिसमें 1362 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 1407.1 किलोग्राम अफीम, 18.290 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 36.45 ग्राम हेरोइन, 4251.2 किलोग्राम गांजा, 55333.54 किलोग्राम डोडा, नशे के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले 7115 टैबलेट, 4434 कैप्सूल, 10222 बोतल कफ सिरप, 1720 पीस इंजेक्शन एवं 1,82,51,950 (एक करोड़ बयासी लाख इकावन हजार नौ सौ पचास) रुपये बरामद किए गए. इसके अतिरिक्त कुल-3974.985 एकड़ की भूमि में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया.
संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
झारखंड में संगठित अपराध से संबंधित कुल 97 कांड प्रतिवेदित हुए. जिसमें कुल 154 संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य गिरफ्तार हुए. पांडेय गिरोह- 41, अमन साव गिरोह-43, प्रिंस खान गिरोह-04, सुजित सिन्हा गिरोह-01, अमन श्रीवास्तव गिरोह-03, अखिलेश सिंह गिरोह-04 और अन्य-58 को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से 05 हथियार, 67 गोली, 01 देशी बम, 09 पीस मोबाइल फोन, 02 मोटरसाइकिल और 63, 000 रुपए बरामद किया गया. इन गिरफ्तारी में संगठित आपराधिक पांडे गिरोह के सेकेंड-इन-कमांड फरार अपराधी गोविंद राय, जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था, शामिल है.
आतंकी मॉड्यूल किया गया ध्वस्त
आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि साल 2024 में न सिर्फ नक्सल बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भी झारखंड पुलिस ने बेहतरीन काम किया है. झारखंड एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट के 04 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इसके अतिरिक्त झारखंड पर्यटन विकास निगम और झारखंड राज्य विद्युत कर्मचारी मास्टर ट्रस्ट से संबंधित कांड में 07 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 1,22,90,500 रुपये के साथ करीब 15 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किए गए साथ ही, 47, 20,02,373 रुपये को फ्रीज किया गया.
ये भी पढ़ें:
रांची पुलिस के लिए कैसा रहा साल 2024, जानिए कितनी हुई हत्याएं, कितने ब्लाइंड केस किए गए सॉल्व
मनचलों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, ग्रामीण एसपी ने छात्राओं को दिलाया सुरक्षा का भरोसा