ETV Bharat / state

आईएएस अधिकारियों का तबादलाः अविनाश कुमार बने सीएम के अपर मुख्य सचिव, अरवा राजकमल को गृह सचिव का प्रभार

Transfer of IAS officers in Jharkhand. झारखंड सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें अविनाश कुमार सीएम के अपर मुख्य सचिव बनाए गये हैं. वहीं आईएएस अधिकारी अरवा राजकमल को गृह सचिव का प्रभार दिया गया है. इसके लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सरकार पर निशाना साधा है.

Jharkhand government transferred many IAS officers
झारखंड सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 10:37 PM IST

रांचीः राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल को अगले आदेश तक सचिव गृह कार्य आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

जानिए, कौन कहां गयाः

झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थापित अविनाश कुमार को अगले आदेश तक मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का अतरिक्त प्रभार दिया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल को अगले आदेश तक सचिव गृह कर एवं आपदा प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार दिया है. झारखंड सरकार के प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है.

jharkhand-government-transferred-many-ias-officers
आईएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर जारी अधिसूचना की कॉपी

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित विनय कुमार चौबे को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित अबू बकर सिद्दीकी को सचिव खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. अबू बकर सिद्दीकी झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. सचिव कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पद पर पदस्थापित प्रवीण कुमार टोप्पो को सचिव उद्योग विभाग का अधिक प्रभार दिया गया है. सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित चंद्रशेखर अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ सचिव ग्रामीण कार्य विभाग रांची के अतरिक्त प्रभार में रहेंगे. सचिव उद्योग विभाग के पद पर पदस्थापित जितेंद्र कुमार सिंह को अगले आदेश तक सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

तबादले को लेकर बाबूलाल मरांडी का सरकार पर निशानाः

झारखंड सरकार द्वारा आईएएस अधिकारियों का तबादला करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सरकार को निशाने पर लिया है. सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि 'झारखंड को अजायबघर बना दिया गया है, समझ में नहीं आ रहा ये सरकार है या सर्कस? 2008 बैच के आईएएस अरवा राजकमल को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है. झारखंड में डीजीपी 1989 बैच के हैं. इतने (बीस साल) जूनियर अफसर को जो सचिव/कमिश्नर रैंक में भी नहीं है, उसे गृह विभाग का सचिव बना देना हास्यास्पद है. इतने सीनियर आईपीएस अपने से इतने जूनियर आईएएस को रिपोर्ट करेंगे? आईपीएस अधिकारियों की मनोदशा समझिए सीएम साहब. वैसे अरवा राजकमल दो साल सेवा से कहां गायब रहे, ये भी जरूर पूछिएगा, आगे आपकी मर्जी! जो कुछ हो रहा है वो सबको समझ में आने लगा है और पूत के पांव पालने में दिखने लगे हैं'.

इसे भी पढे़ं- झारखंड में 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिले के पुलिस कप्तान, रांची को मिला नया ट्रैफिक एसपी

इसे भी पढे़ं- ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, कई बीडीओ का तबादला, प्रतीक्षारत पदाधिकारियों को भी मिली जिम्मेदारी

इसे भी पढे़ं- IAS Officers Transfer Posting: अरवा राजकमल बने नये खान निदेशक, झारखंड में एक दर्जन से अधिक आईएएस का तबादला

रांचीः राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल को अगले आदेश तक सचिव गृह कार्य आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

जानिए, कौन कहां गयाः

झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थापित अविनाश कुमार को अगले आदेश तक मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का अतरिक्त प्रभार दिया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल को अगले आदेश तक सचिव गृह कर एवं आपदा प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार दिया है. झारखंड सरकार के प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है.

jharkhand-government-transferred-many-ias-officers
आईएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर जारी अधिसूचना की कॉपी

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित विनय कुमार चौबे को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित अबू बकर सिद्दीकी को सचिव खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. अबू बकर सिद्दीकी झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. सचिव कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पद पर पदस्थापित प्रवीण कुमार टोप्पो को सचिव उद्योग विभाग का अधिक प्रभार दिया गया है. सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित चंद्रशेखर अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ सचिव ग्रामीण कार्य विभाग रांची के अतरिक्त प्रभार में रहेंगे. सचिव उद्योग विभाग के पद पर पदस्थापित जितेंद्र कुमार सिंह को अगले आदेश तक सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

तबादले को लेकर बाबूलाल मरांडी का सरकार पर निशानाः

झारखंड सरकार द्वारा आईएएस अधिकारियों का तबादला करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सरकार को निशाने पर लिया है. सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि 'झारखंड को अजायबघर बना दिया गया है, समझ में नहीं आ रहा ये सरकार है या सर्कस? 2008 बैच के आईएएस अरवा राजकमल को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है. झारखंड में डीजीपी 1989 बैच के हैं. इतने (बीस साल) जूनियर अफसर को जो सचिव/कमिश्नर रैंक में भी नहीं है, उसे गृह विभाग का सचिव बना देना हास्यास्पद है. इतने सीनियर आईपीएस अपने से इतने जूनियर आईएएस को रिपोर्ट करेंगे? आईपीएस अधिकारियों की मनोदशा समझिए सीएम साहब. वैसे अरवा राजकमल दो साल सेवा से कहां गायब रहे, ये भी जरूर पूछिएगा, आगे आपकी मर्जी! जो कुछ हो रहा है वो सबको समझ में आने लगा है और पूत के पांव पालने में दिखने लगे हैं'.

इसे भी पढे़ं- झारखंड में 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिले के पुलिस कप्तान, रांची को मिला नया ट्रैफिक एसपी

इसे भी पढे़ं- ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, कई बीडीओ का तबादला, प्रतीक्षारत पदाधिकारियों को भी मिली जिम्मेदारी

इसे भी पढे़ं- IAS Officers Transfer Posting: अरवा राजकमल बने नये खान निदेशक, झारखंड में एक दर्जन से अधिक आईएएस का तबादला

Last Updated : Mar 5, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.