दुमकाः जिला के चार विधानसभा सीटों में से तीन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत दर्ज की. इससे पार्टी प्रत्याशी सहित कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की लुईस मरांडी और आलोक सोरेन ने जीत का श्रेय जनता को दिया.
हेमंत सरकार की सेवा को जनता ने स्वीकाराः लुईस मरांडी
दुमका की जामा सीट से लगभग साढ़े पांच हजार मतों से जीत के बाद सर्टिफिकेट लेने दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची लुईस मरांडी ने कहा कि यह जामा की जनता और हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि इस राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता के लिए जो काम किया उसे जनता ने स्वीकारा है और यही वजह है कि इतना प्रचंड बहुमत दिया. उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र की जनता के साथ-साथ वैसे सभी लोग जिन्होंने इस चुनाव में मेरा साथ दिया है सभी को धन्यवाद देती हूं. लुईस मरांडी ने भाजपा के सुरेश मुर्मू को हराया है.
आलोक कुमार सोरेन ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, क्षेत्र का करूंगा सर्वांगीण विकास
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के आलोक कुमार सोरेन ने लगभग 41 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के परितोष सोरेन को हराया. जीत के बाद आलोक कुमार सोरेन ने कहा कि शिकारीपाड़ा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मुझे मिला है.
उन्होंने ने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी समस्या हैं, खासतौर पर पेयजल के साथ-साथ स्वास्थ्य की, उसका समाधान करूंगा. हम आपको बता दें कि दुमका सांसद नलिन सोरेन पिछले सात बार से लगातार शिकारीपाड़ा से विधायक बनते रहे हैं. इस वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में नलिन सोरेन सांसद बन गए तो इस सीट पर उनके पुत्र आलोक कुमार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रत्याशी बनाया.
आलोक कुमार सोरेन ने पिता की विरासत को संभालते हुए एक बड़ी जीत हासिल की. आलोक ने कहा कि मेरे पिता का जो भी काम अधूरा है उसे पूरा करूंगा. इधर दुमका सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि मेरा पुत्र शिकारीपाड़ा से विधायक बना है, निश्चित रूप से वह जनता की बढ़-चढ़कर सेवा करेगा और जिस तरह मुझे शिकारीपाड़ा की जनता ने लगातार आशीर्वाद दिया, अब आलोक सोरेन उसे दोहराएगा.
ये भी पढ़ेंः