ETV Bharat / state

ED Raid: हाई अलर्ट पर झारखंड का प्रशासनिक अमला, दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी, रांची में सीएस की आपात बैठक - दिल्ली में सीएम हेमंत के घर ईडी

Jharkhand CS emergency meeting. दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी के पहुंचने को लेकर झारखंड के प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है. प्रदेश के पूरे प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के चीफ सेक्रेटरी एल. खियांग्ते ने राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की.

Jharkhand CS emergency meeting in Ranchi on ED at CM Hemant Soren house in Delhi
रांची में झारखंड मुख्य सचिव ने बुलाई आपात बैठक
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 2:24 PM IST

रांचीः झारखंड मुख्य सचिव की बैठक में सभी प्रधान सचिव मौजूद हैं. चीफ सेक्रेट्री के दफ्तर में आपात बैठक हुई. दिल्ली में ईडी की कार्रवाई को लेकर झारखंड में पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है.

दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी की कारवाई के बीच झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव आवास पर हुई बैठक में डीजीपी और गृहसचिव मौजूद थे. करीब एक घंटे तक हुई इस बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने राजधानी रांची और दुमका को लेकर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. दिल्ली में चल रही ईडी की कार्रवाई पर नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया और किसी भी हालत में विधि व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए सतर्क रहने को कहा. मौके पर मौजूद गृह सचिव अविनाश कुमार और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारी से मुख्य सचिव को अवगत कराया. राजधानी में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और बीजेपी कार्यालय के समीप सुरक्षा बढ़ाये जाने के निर्देश के बाद रांची पुलिस के द्वारा एहतियाती कदम उठाया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीफ सेक्रेट्री ने सभी जिले की जिलाधिकारी को भी विधि व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन प्राथमिक तौर पर झारखंड में विधि व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी को लेकर ही समीक्षा की गई. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.

बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 9वीं बार समन भेजकर यह कहा था कि 27 से 31 जनवरी तक उन्हें दूसरी बार पूछताछ करनी है और इसे लेकर के वे समय निर्धारित करके बता दें. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जवाब दिया गया था कि आपका पत्र मिला है, सूचना दी जाएगी. इसके अलावा पत्र में कुछ नहीं लिखा गया था. इसके बाद ईडी ने दिल्ली में कार्रवाई करना शुरू किया है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस

इसे भी पढ़ें- सीएम को ईडी ने फिर भेजा पत्र, लिखा- जल्द तय करें पूछताछ का समय और स्थान

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजा पत्र, नौवें समन का दिया जवाब

रांचीः झारखंड मुख्य सचिव की बैठक में सभी प्रधान सचिव मौजूद हैं. चीफ सेक्रेट्री के दफ्तर में आपात बैठक हुई. दिल्ली में ईडी की कार्रवाई को लेकर झारखंड में पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है.

दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी की कारवाई के बीच झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव आवास पर हुई बैठक में डीजीपी और गृहसचिव मौजूद थे. करीब एक घंटे तक हुई इस बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने राजधानी रांची और दुमका को लेकर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. दिल्ली में चल रही ईडी की कार्रवाई पर नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया और किसी भी हालत में विधि व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए सतर्क रहने को कहा. मौके पर मौजूद गृह सचिव अविनाश कुमार और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारी से मुख्य सचिव को अवगत कराया. राजधानी में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और बीजेपी कार्यालय के समीप सुरक्षा बढ़ाये जाने के निर्देश के बाद रांची पुलिस के द्वारा एहतियाती कदम उठाया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीफ सेक्रेट्री ने सभी जिले की जिलाधिकारी को भी विधि व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन प्राथमिक तौर पर झारखंड में विधि व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी को लेकर ही समीक्षा की गई. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.

बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 9वीं बार समन भेजकर यह कहा था कि 27 से 31 जनवरी तक उन्हें दूसरी बार पूछताछ करनी है और इसे लेकर के वे समय निर्धारित करके बता दें. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जवाब दिया गया था कि आपका पत्र मिला है, सूचना दी जाएगी. इसके अलावा पत्र में कुछ नहीं लिखा गया था. इसके बाद ईडी ने दिल्ली में कार्रवाई करना शुरू किया है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस

इसे भी पढ़ें- सीएम को ईडी ने फिर भेजा पत्र, लिखा- जल्द तय करें पूछताछ का समय और स्थान

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजा पत्र, नौवें समन का दिया जवाब

Last Updated : Jan 29, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.