ETV Bharat / state

झारखंड भाजपा प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने धनबाद में की गोपनीय मीटिंग! पढ़ें पूरी खबर - Shivraj Singh Chouhan - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

Union Minister Shivraj Singh Chouhan in Dhanbad. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनबाद में सांसद ढुल्लू महतो समेत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इससे पहले उनके यहां पहुंचने पर सांसद समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Jharkhand BJP incharge and Union Minister Shivraj Singh Chouhan meeting with party workers in Dhanbad
धनबाद में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 3:29 PM IST

धनबादः झारखंड भाजपा प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अचानक धनबाद के बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी उनके साथ रहे. केंद्रीय मंत्री के अचानक धनबाद पहुंचने की जानकारी पाकर सांसद ढुल्लू महतो, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, जिला अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता हवाईअड्डा पहुंचे. सांसद ढुल्लू महतो व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का धनबाद पहुंचने पर स्वागत (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद सांसद व सभी भाजपा नेताओं से झारखंड में राजनीति और संगठन को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया. बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर थोड़ी देर रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गए.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के धनबाद आगमन को लेकर धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि वे बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे थे. यहां एक गोपनीय मीटिंग थी, जिसमें वे शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मीटिंग के बाद मंत्री शिवराज सिंह चौहान वापस लौट गए हैं. उनके के धनबाद पहुंचने की जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी नहीं दी गई थी. पार्टी के कई नेताओं से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. लेकिन उन्होंने सिर्फ शिवराज सिंह चौहान के धनबाद आने की बात बताई. कार्यकर्ताओं को भी यह जानकारी नहीं दी गई कि उनके आने के क्या कारण है.

फिलहाल शिवराज सिंह चौहान के धनबाद पहुंचने पर कई मायने निकाले जा रहे हैं. खास कर तब जब झारखंड में कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है. ऐसे में झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी का इस प्रकार से अचानक धनबाद आना कोताहुल का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं का जोश किया हाई, कहा- झारखंड को बचाना है तो भाजपा को जीताना है - Shivraj Singh Chauhan

इसे भी पढ़ें- शिवराज सिंह ने रांची में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कहा- 6 परिवर्तन यात्रा से हेमंत सरकार को सत्ता से किया जाएगा बाहर - Jharkhand Assembly Elections

इसे भी पढ़ें- देवघर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- झारखंड को बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी - Shivraj Singh Chauhan

धनबादः झारखंड भाजपा प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अचानक धनबाद के बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी उनके साथ रहे. केंद्रीय मंत्री के अचानक धनबाद पहुंचने की जानकारी पाकर सांसद ढुल्लू महतो, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, जिला अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता हवाईअड्डा पहुंचे. सांसद ढुल्लू महतो व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का धनबाद पहुंचने पर स्वागत (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद सांसद व सभी भाजपा नेताओं से झारखंड में राजनीति और संगठन को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया. बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर थोड़ी देर रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गए.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के धनबाद आगमन को लेकर धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि वे बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे थे. यहां एक गोपनीय मीटिंग थी, जिसमें वे शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मीटिंग के बाद मंत्री शिवराज सिंह चौहान वापस लौट गए हैं. उनके के धनबाद पहुंचने की जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी नहीं दी गई थी. पार्टी के कई नेताओं से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. लेकिन उन्होंने सिर्फ शिवराज सिंह चौहान के धनबाद आने की बात बताई. कार्यकर्ताओं को भी यह जानकारी नहीं दी गई कि उनके आने के क्या कारण है.

फिलहाल शिवराज सिंह चौहान के धनबाद पहुंचने पर कई मायने निकाले जा रहे हैं. खास कर तब जब झारखंड में कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है. ऐसे में झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी का इस प्रकार से अचानक धनबाद आना कोताहुल का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं का जोश किया हाई, कहा- झारखंड को बचाना है तो भाजपा को जीताना है - Shivraj Singh Chauhan

इसे भी पढ़ें- शिवराज सिंह ने रांची में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कहा- 6 परिवर्तन यात्रा से हेमंत सरकार को सत्ता से किया जाएगा बाहर - Jharkhand Assembly Elections

इसे भी पढ़ें- देवघर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- झारखंड को बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी - Shivraj Singh Chauhan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.