धनबादः झारखंड भाजपा प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अचानक धनबाद के बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी उनके साथ रहे. केंद्रीय मंत्री के अचानक धनबाद पहुंचने की जानकारी पाकर सांसद ढुल्लू महतो, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, जिला अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता हवाईअड्डा पहुंचे. सांसद ढुल्लू महतो व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद सांसद व सभी भाजपा नेताओं से झारखंड में राजनीति और संगठन को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया. बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर थोड़ी देर रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गए.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के धनबाद आगमन को लेकर धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि वे बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे थे. यहां एक गोपनीय मीटिंग थी, जिसमें वे शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मीटिंग के बाद मंत्री शिवराज सिंह चौहान वापस लौट गए हैं. उनके के धनबाद पहुंचने की जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी नहीं दी गई थी. पार्टी के कई नेताओं से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. लेकिन उन्होंने सिर्फ शिवराज सिंह चौहान के धनबाद आने की बात बताई. कार्यकर्ताओं को भी यह जानकारी नहीं दी गई कि उनके आने के क्या कारण है.
फिलहाल शिवराज सिंह चौहान के धनबाद पहुंचने पर कई मायने निकाले जा रहे हैं. खास कर तब जब झारखंड में कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है. ऐसे में झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी का इस प्रकार से अचानक धनबाद आना कोताहुल का विषय बना हुआ है.