कोडरमा: मथुरा में 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड ने शानदार जीत दर्ज की है. 22वीं नेशनल 'सॉफ्टबॉल क्रिकेट' टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की टीम को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. झारखंड लौटने पर टीम के सदस्यों का कोडरमा में जोरदार स्वागत किया गया.
दरअसल, इंडियन काउंसिल फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन और सॉफ्टबॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. लीग, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीतकर झारखंड की टीम फाइनल में पहुंची. जहां उसका मुकाबला महाराष्ट्र की टीम से हुआ, जिसमें झारखंड की टीम महाराष्ट्र की टीम को 17 रनों से हराकर जीत हासिल करने में सफल रही.
टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल भी मिला. वहीं, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब झारखंड टीम के आशीष यादव को और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अंकित कुमार राणा को दिया गया. झारखंड की चैंपियन टीम अब इंटरनेशनल 'सॉफ्टबॉल क्रिकेट' चैंपियनशिप का हिस्सा बनेगी. जहां उसका मुकाबला भूटान की टीम से होगा.
जीत के साथ कोडरमा लौटे खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी जा रही है. खिलाड़ी के साथ-साथ टीम के कोच मित्तल गुप्ता भी उत्साह से भरे हुए हैं. बता दें कि इससे पहले लगातार 2 साल इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचने के बाद भी झारखंड की टीम हार गई थी, लेकिन इस बार सीमित संसाधन के साथ खिलाड़ियों की मेहनत से टीम को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: 15वीं नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, करमा गीतों पर थिरके प्लेयर
ये भी पढ़ें: बरही की दो बिटिया महिला क्रिकेट टी-20 टीम में हुईं शामिल, बोकारो और दुमका टीम से खेलेंगी दोनों