ETV Bharat / state

महाराष्ट्र को हराकर चैंपियन बना झारखंड, अब भूटान से मुकाबला - 22nd Softball Cricket Tournament

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 11:22 AM IST

Softball Cricket Tournament. मथुरा में आयोजित 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड टीम दो साल बाद जीत हासिल कर चैंपियन बनी. अब झारखंड टीम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए खेलेगी, जहां उसका मुकाबला भूटान से होगा.

jharkhand-became-champion-by-defeat-maharashtra-in-softball-cricket tournament
सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड बना चैंपियन (ETV BHARAT)

कोडरमा: मथुरा में 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड ने शानदार जीत दर्ज की है. 22वीं नेशनल 'सॉफ्टबॉल क्रिकेट' टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की टीम को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. झारखंड लौटने पर टीम के सदस्यों का कोडरमा में जोरदार स्वागत किया गया.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

दरअसल, इंडियन काउंसिल फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन और सॉफ्टबॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. लीग, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीतकर झारखंड की टीम फाइनल में पहुंची. जहां उसका मुकाबला महाराष्ट्र की टीम से हुआ, जिसमें झारखंड की टीम महाराष्ट्र की टीम को 17 रनों से हराकर जीत हासिल करने में सफल रही.

Jharkhand became champion by defeat Maharashtra in softball cricket
खिलाड़ियों का हुआ स्वागत (ETV BHARAT)

टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल भी मिला. वहीं, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब झारखंड टीम के आशीष यादव को और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अंकित कुमार राणा को दिया गया. झारखंड की चैंपियन टीम अब इंटरनेशनल 'सॉफ्टबॉल क्रिकेट' चैंपियनशिप का हिस्सा बनेगी. जहां उसका मुकाबला भूटान की टीम से होगा.

Jharkhand became champion by defeat Maharashtra in softball cricket tournament
क्रिकेट खेलते खिलाड़ी (ETV BHARAT)

जीत के साथ कोडरमा लौटे खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी जा रही है. खिलाड़ी के साथ-साथ टीम के कोच मित्तल गुप्ता भी उत्साह से भरे हुए हैं. बता दें कि इससे पहले लगातार 2 साल इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचने के बाद भी झारखंड की टीम हार गई थी, लेकिन इस बार सीमित संसाधन के साथ खिलाड़ियों की मेहनत से टीम को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें: 15वीं नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, करमा गीतों पर थिरके प्लेयर

ये भी पढ़ें: बरही की दो बिटिया महिला क्रिकेट टी-20 टीम में हुईं शामिल, बोकारो और दुमका टीम से खेलेंगी दोनों

कोडरमा: मथुरा में 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड ने शानदार जीत दर्ज की है. 22वीं नेशनल 'सॉफ्टबॉल क्रिकेट' टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की टीम को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. झारखंड लौटने पर टीम के सदस्यों का कोडरमा में जोरदार स्वागत किया गया.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

दरअसल, इंडियन काउंसिल फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन और सॉफ्टबॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. लीग, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीतकर झारखंड की टीम फाइनल में पहुंची. जहां उसका मुकाबला महाराष्ट्र की टीम से हुआ, जिसमें झारखंड की टीम महाराष्ट्र की टीम को 17 रनों से हराकर जीत हासिल करने में सफल रही.

Jharkhand became champion by defeat Maharashtra in softball cricket
खिलाड़ियों का हुआ स्वागत (ETV BHARAT)

टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल भी मिला. वहीं, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब झारखंड टीम के आशीष यादव को और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अंकित कुमार राणा को दिया गया. झारखंड की चैंपियन टीम अब इंटरनेशनल 'सॉफ्टबॉल क्रिकेट' चैंपियनशिप का हिस्सा बनेगी. जहां उसका मुकाबला भूटान की टीम से होगा.

Jharkhand became champion by defeat Maharashtra in softball cricket tournament
क्रिकेट खेलते खिलाड़ी (ETV BHARAT)

जीत के साथ कोडरमा लौटे खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी जा रही है. खिलाड़ी के साथ-साथ टीम के कोच मित्तल गुप्ता भी उत्साह से भरे हुए हैं. बता दें कि इससे पहले लगातार 2 साल इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचने के बाद भी झारखंड की टीम हार गई थी, लेकिन इस बार सीमित संसाधन के साथ खिलाड़ियों की मेहनत से टीम को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें: 15वीं नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, करमा गीतों पर थिरके प्लेयर

ये भी पढ़ें: बरही की दो बिटिया महिला क्रिकेट टी-20 टीम में हुईं शामिल, बोकारो और दुमका टीम से खेलेंगी दोनों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.