रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के मतदान को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान मतदान केंद्रों पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. झारखंड से सटे बंगाल की सीमा को सील कर दिया गया है, क्योंकि सिल्ली में भी मतदान होना है.
हर तरह की तैयारी पूरी
रांची पुलिस के द्वारा विधासभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बुधवार को रांची के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. बुधवार यानी 20 नवंबर को खिजरी और सिल्ली में मतदान होना है, इसको लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बूथों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस की भी तैनाती की गई है.
दोनों विधानसभा में चार हजार से अधिक फोर्स तैनात की गयी है. जवानों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे किसी भी हाल में बूथों पर हंगामा करने वालों के साथ सख्ती से निपटें. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अभी से ही अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लगातार गश्त लगाएं. किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र में प्रवेश करने नहीं दें.
35 क्यूआरटी का किया गया गठन
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची पुलिस की ओर से दो विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 35 क्यूआरटी की टीम बनायी गयी है. इसके अतिरिक्त छह जोनल और पांच सुपर जोनल क्यूआरटी भी बनायी गई है. सुपर जोनल में आईपीएस स्तर के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है. क्यूआरटी के सभी सदस्यों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित स्थान पर लगातार भ्रमण करें और संदिग्ध गतिविधि वालों को तुरंत पकड़कर थाना के हवाले करें.
बाइक दस्ता का किया गया गठन
एसएसपी ने बताया कि किसी भी बूथ पर समस्या होने पर क्यूआरटी मूवमेंट करेगी. इसको लेकर 25 से ज्यादा संख्या में बाइक दस्तों की क्यूआरटी बनाई गई है. एक क्यूआरटी में लगभग 5-6 बाइक और 10 से 12 जवान शामिल रहेंगे. यह क्यूआरटी सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और डीएसपी को दी गई है.
ट्रैफिक में बदलाव
वहीं दूसरी तरफ रांची में बुधवार को मतदान के बाद सब ईवीएम, पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में जमा होंगे. ईवीएम जमा करने के लिए बड़ी संख्या में मतदानकर्मी पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे. इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, बुधवार शाम पांच से रात दस बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक तक मालवाहक, यात्री समेत सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. आदेश में कहा गया है कि शहर के अन्य मार्गों पर भी आवश्यकता अनुसार बुधवार को डायवर्ट या फिर परिचालन पर रोक लगायी जा सकती है.
ऐसी होगी यातायात व्यवस्था
बुधवार शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक तक चुनाव से संबंधित वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के मालवाहक, ऑटो, ई-रिक्शा और दो पहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
बुधवार शाम पांच बजे से रात दस बजे तक न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ और पिक्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड के बीच छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बुधवार को सुबह आठ से गुरुवार सुबह तीन बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें-
मांडू विधानसभा में मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, EVM लेकर मतदान कर्मी निकले बूथ पर
तीसरी आंख से 24 घंटे कुछ इस तरह की जा रही है स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी
चुनाव के बीच गोड्डा में शादी के कार्ड ने लोगों का खींचा ध्यान, दे रहा खास संदेश