रांची: झारखंड महागठबंधन को टूटने से बचाने की अंतिम कोशिश शुरू हो गई है. खबर यह भी है कि इसकी कोशिश खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है और उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से बातचीत की है. हेमंत सोरेन के प्रयास के बाद राजद की तरफ से भी सकारात्मक संकेत के रूप में पूर्वाह्न 11 बजे बुलाई गई राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के प्रेस कॉन्फ्रेंस को दोपहर 03:00 बजे तक के लिए टाल दिया गया है.
इधर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए प्रदेश कार्यालय तक पहुंच चुके झारखंड राजद अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, मंत्री सत्यानंद भोक्ता प्रदेश कार्यालय से होटल रेडिशन ब्लू के लिए निकल गए हैं, जहां तेजस्वी यादव और राजद के सभी बड़े नेता ठहरे हुए हैं.
सम्मानजनक समझौता की उम्मीदः सुरेश
झारखंड राष्ट्रीय जनता दल संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अभी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ ठीक हो जाने की पूरी संभावना बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बातचीत का दौर जारी है और पूरी उम्मीद है कि सीटों को लेकर राजद के साथ सम्मानजनक समझौता हो जाएगा.
किंग मेकर की भूमिका में रहेगा राजद
राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि राजद का मजबूत जनाधार है और पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद किंग मेकर की भूमिका निभाएगी.
कल रात सीएम आवास पर नहीं बनी थी बात!
झारखंड महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल 12 विधानसभा सीटों की मांग पर अड़ा हुआ है, जबकि पार्टी सूत्रों के अनुसार झामुमो-कांग्रेस नेतृत्व सिर्फ चार सीट देना चाहता है .ऐसे में शनिवार की रात हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के बीच वार्ता असफल हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
JMM की सीट शेयरिंग से नाराज तेजस्वी, मनाने के लिए होटल पहुंचे सीएम हेमंत और गुलाम अहमद मीर