ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सांसद निशिकांत दुबे का गोड्डा डीसी पर बड़ा आरोप, कहा, इनके रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने डीसी जीशान कमर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान डीसी के रहते निष्पक्ष चुनाव असंभव है.

Godda MP Nishikant Dubey
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उपायुक्त जीशान कमर. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

गोड्डा: बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा के उपायुक्त जीशान कमर पर बड़ा आरोप लगाया है. सांसद निशिकांत ने कहा कि उपायुक्त जीशान कमर के रहते गोड्डा में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. उन्होंने गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर पर लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रदीप यादव के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा के उपायुक्त को भारतीय जनता पार्टी से एलर्जी है. इस कारण विकास के सारे काम ठप हैं.

सांसद निशिकांत दुबे ने उपायुक्त जीशान कमर पर गोड्डा के विकास में रुकावट के लिए भी जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा उपायुक्त को काम में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस कारण गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन और फोरलेन सड़क का निर्माण अब तक अवरुद्ध है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के स्तर से फोरलेन सड़क के लिए जमीन नहीं दी गई है.

बयान देते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण अभिकर्ता को 300 करोड़ अधिक देने पड़ रहे हैं और संभव है कि वर्तमान के काम कर रही एजेंसी जून तक काम छोड़ कर भाग जाए. सांसद निशिकांत ने दावा करते हुए कहा कि 23 नवंबर को वर्तमान सरकार जाएगी. इसके बाद गोड्डा उपायुक्त यहां से हटेंगे. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को हमसे पूछिएगा. उन्होंने कहा कि हर हाल में फिर से ये टेंडर खोलूंगा और जो भी नया उपायुक्त आएंगे जमीन को हैंडओवर करेंगे.

गौरतलब हो कि पूर्व में देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के साथ भी गोड्डा सांसद निशिकांत का विवाद हुआ था. उस दौरान दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लंबे समय तक चलता रहा था. इस कारण मंजूनाथ भजंत्री को चुनाव कार्य से अलग रखा गया था.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024:...तो देवघर में ही दिला देता हेमंत के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को बीजेपी की सदस्यताः निशिकांत दुबे

Jharkhand Election 2024: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की हेमंत सोरेन को नसीहत, कहा- राजनीति अपनी जगह और परिवार अपनी जगह

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी मैदान में कूदे दलित-आदिवासी अफसर! सीएम हेमंत से सोशल मीडिया पर भिड़े भाजपा सांसद निशिकांत

गोड्डा: बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा के उपायुक्त जीशान कमर पर बड़ा आरोप लगाया है. सांसद निशिकांत ने कहा कि उपायुक्त जीशान कमर के रहते गोड्डा में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. उन्होंने गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर पर लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रदीप यादव के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा के उपायुक्त को भारतीय जनता पार्टी से एलर्जी है. इस कारण विकास के सारे काम ठप हैं.

सांसद निशिकांत दुबे ने उपायुक्त जीशान कमर पर गोड्डा के विकास में रुकावट के लिए भी जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा उपायुक्त को काम में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस कारण गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन और फोरलेन सड़क का निर्माण अब तक अवरुद्ध है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के स्तर से फोरलेन सड़क के लिए जमीन नहीं दी गई है.

बयान देते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण अभिकर्ता को 300 करोड़ अधिक देने पड़ रहे हैं और संभव है कि वर्तमान के काम कर रही एजेंसी जून तक काम छोड़ कर भाग जाए. सांसद निशिकांत ने दावा करते हुए कहा कि 23 नवंबर को वर्तमान सरकार जाएगी. इसके बाद गोड्डा उपायुक्त यहां से हटेंगे. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को हमसे पूछिएगा. उन्होंने कहा कि हर हाल में फिर से ये टेंडर खोलूंगा और जो भी नया उपायुक्त आएंगे जमीन को हैंडओवर करेंगे.

गौरतलब हो कि पूर्व में देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के साथ भी गोड्डा सांसद निशिकांत का विवाद हुआ था. उस दौरान दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लंबे समय तक चलता रहा था. इस कारण मंजूनाथ भजंत्री को चुनाव कार्य से अलग रखा गया था.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024:...तो देवघर में ही दिला देता हेमंत के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को बीजेपी की सदस्यताः निशिकांत दुबे

Jharkhand Election 2024: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की हेमंत सोरेन को नसीहत, कहा- राजनीति अपनी जगह और परिवार अपनी जगह

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी मैदान में कूदे दलित-आदिवासी अफसर! सीएम हेमंत से सोशल मीडिया पर भिड़े भाजपा सांसद निशिकांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.