ETV Bharat / state

बोकारो में डहरे करम बेहड़ा का आयोजन, मांदर की थाप पर झूमे लोग - art culture events - ART CULTURE EVENTS

Art Culture of Jharkhand. बोकारो जिले में डहरे करम बेहड़ा का आयोजन किया गया. जिसका संचालन वृहज झारखंड कला संस्कृति मंच कर रहे थे. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई.

greater-jharkhand-art-culture-forum-karma-events-bokaro
डहरे करम बेहड़ा का आयोजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 8:59 PM IST

बोकारो: जिला में वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की ओर से डहरे करम बेहड़ा का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को चास के आईटीआई मोड़ से नया मोड़ बिरसा चौक तक इसका आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम करमा पर्व को लेकर आयोजित किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आई हजारों की संख्या में माता बहनों ने करमा पर्व के पारंपरिक गीत के माध्यम से नृत्य किया.

बोकारो में डहरे करम बेहड़ा का आयोजन (ईटीवी भारत)

करमा पर्व झारखंड की सांस्कृतिक और प्राकृतिक से जुड़ा हुआ पर्व है. इसे करमा एकादशी भी कहा जाता है. इस दौरान महिलाएं और बच्चियों व्रत कर अपने भाइयों के लंबी उम्र और बेहतर फसल होने की भी कामना करती हैं. आयोजक राजेश महतो ने कहा कि यह हमारे झारखंड का प्राकृतिक पर्व है. इसे लोग भूल न जाए इस कारण हम लोग इस तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित करते हैं.

आयोजक राजेश महतो ने कहा कि हम चाहते हैं राज्य सरकार की भी इस करमा पर्व की तरफ ध्यान केंद्रीत करे. साथ ही लगातार उपवास करने वाली हमारी माताएं बहनों को तीन दिन तक अवकाश देने का काम करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं इल कार्यक्रम में हिस्सा ले सके. अब तक दर्जनों नेता इसका आश्रम में शिरकत कर चुके हैं. कार्यक्रम के आयोजन से चास में ज्यादा भीड़ आ गई. जिसके कारण पूरे चास में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. मजबूरन चास पुलिस को जाम हटाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा था. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया. लगभग डेढ़ घंटे बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में डहरे सोहराय का आयोजन, लोक गीतों पर कलाकारों के साथ थिरके लोग

गोड्डा में करमा पर्व पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, कार्यक्रम में दिखी झारखंड की संस्कृति की झलक - Karma 2024

बोकारो: जिला में वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की ओर से डहरे करम बेहड़ा का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को चास के आईटीआई मोड़ से नया मोड़ बिरसा चौक तक इसका आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम करमा पर्व को लेकर आयोजित किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आई हजारों की संख्या में माता बहनों ने करमा पर्व के पारंपरिक गीत के माध्यम से नृत्य किया.

बोकारो में डहरे करम बेहड़ा का आयोजन (ईटीवी भारत)

करमा पर्व झारखंड की सांस्कृतिक और प्राकृतिक से जुड़ा हुआ पर्व है. इसे करमा एकादशी भी कहा जाता है. इस दौरान महिलाएं और बच्चियों व्रत कर अपने भाइयों के लंबी उम्र और बेहतर फसल होने की भी कामना करती हैं. आयोजक राजेश महतो ने कहा कि यह हमारे झारखंड का प्राकृतिक पर्व है. इसे लोग भूल न जाए इस कारण हम लोग इस तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित करते हैं.

आयोजक राजेश महतो ने कहा कि हम चाहते हैं राज्य सरकार की भी इस करमा पर्व की तरफ ध्यान केंद्रीत करे. साथ ही लगातार उपवास करने वाली हमारी माताएं बहनों को तीन दिन तक अवकाश देने का काम करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं इल कार्यक्रम में हिस्सा ले सके. अब तक दर्जनों नेता इसका आश्रम में शिरकत कर चुके हैं. कार्यक्रम के आयोजन से चास में ज्यादा भीड़ आ गई. जिसके कारण पूरे चास में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. मजबूरन चास पुलिस को जाम हटाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा था. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया. लगभग डेढ़ घंटे बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में डहरे सोहराय का आयोजन, लोक गीतों पर कलाकारों के साथ थिरके लोग

गोड्डा में करमा पर्व पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, कार्यक्रम में दिखी झारखंड की संस्कृति की झलक - Karma 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.