ETV Bharat / state

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; भाजपा सांसद अनुराग शर्मा बोले, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, हम पीड़ित परिवार के साथ - JHANSI HOSPITAL FIRE INCIDENT

Jhansi Medical College Fire Incident: घटना की मजिस्ट्रेटी जांच भी कराई जाएगी. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Etv Bharat
भाजपा सांसद अनुराग शर्मा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 12:25 PM IST

झांसी: ललितपुर क्षेत्र से भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड का संज्ञान लेते हुए सभी पीड़ितों को आश्वाशन दिया है कि इस दुखद घड़ी में वह और उनकी सरकार हर संभव मदद के लिए पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. घटना की मजिस्ट्रेटी जांच भी कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

झांसी में हुई दर्दनाक घटना पर शनिवार को झांसी ललितपुर क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में हुई दुर्भाग्यपूर्ण अग्निकांड की घटना अत्यंत हृदयविदारक और चिंताजनक है. इस दुखद घटना में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.

घटना की त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्रथम दृष्टया आयुक्त झांसी एवं उपमहानिरीक्षक झांसी को 24 घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा भी इस घटना की जांच की जाएगी. इसके अतिरिक्त, घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि निष्पक्ष और गहनता से पूरे मामले की समीक्षा की जा सके.

सांसद अनुराग शर्मा ने लिखा है कि इस संदर्भ में उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विस्तृत चर्चा हुई है. उन्होंने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. प्रभावित परिवारों को न्याय और हरसंभव सहायता प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

झांसी: ललितपुर क्षेत्र से भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड का संज्ञान लेते हुए सभी पीड़ितों को आश्वाशन दिया है कि इस दुखद घड़ी में वह और उनकी सरकार हर संभव मदद के लिए पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. घटना की मजिस्ट्रेटी जांच भी कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

झांसी में हुई दर्दनाक घटना पर शनिवार को झांसी ललितपुर क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में हुई दुर्भाग्यपूर्ण अग्निकांड की घटना अत्यंत हृदयविदारक और चिंताजनक है. इस दुखद घटना में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.

घटना की त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्रथम दृष्टया आयुक्त झांसी एवं उपमहानिरीक्षक झांसी को 24 घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा भी इस घटना की जांच की जाएगी. इसके अतिरिक्त, घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि निष्पक्ष और गहनता से पूरे मामले की समीक्षा की जा सके.

सांसद अनुराग शर्मा ने लिखा है कि इस संदर्भ में उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विस्तृत चर्चा हुई है. उन्होंने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. प्रभावित परिवारों को न्याय और हरसंभव सहायता प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ेंः झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में आग, एक दिन से लेकर एक माह की उम्र के 10 बच्चों की मौत

ये भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड; मिलिए उस नाना से, जो जान पर खेलकर अपने नाती सहित 20 बच्चों को मौत के मुंह खींच लाया

ये भी पढ़ेंः झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; PM मोदी बोले- हृदयविदारक! योगी सरकार पीड़ित परिजनों को देगी 5-5 लाख

ये भी पढ़ेंः झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; एक्सपायर फायर यंत्र के सहारे थी अस्पताल की सुरक्षा, पूर्व सांसद ने मेडिकल प्रशासन को बताया जिम्मेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.