ETV Bharat / state

बेकाबू ट्रोले ने बाइक सवार को रौंदा, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया - JHALAWAR ROAD ACCIDENT

तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को रौंदा. चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया. परिजनों ने की आर्थिक सहायता की मांग.

Jhalawar Road Accident
बेकाबू ट्रोले ने बाइक सवार को रौंदा (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 11:40 AM IST

झालावाड़: जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में बाघेर घाटी पर एक तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रोला भी असंतुलित होकर सड़क पर पलटी खा गया. इधर हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से भाग खड़ा हुआ. राहगीरों की सूचना के बाद मंडावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व ट्रोले को जप्त कर मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया.

मामले में जानकारी देते हुए मंडावर थाना प्रभारी महावीर ने गुरुवार को बताया कि बारां जिले के अटरू निवासी खेमराज बागरी बारां से झालावाड़ की ओर आ रहा था. इसी दौरान बाघेर घाटी पर तेज रफ्तार ट्रोले ने उसे पीछे से कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें : Rajasthan: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, 30 फीट ऊंची पुलिया से नीचे जा गिरा पति, दोनों की मौत

परिवार पर आया आर्थिक संकट : परिजन राजाराम ने बताया कि मृतक घर में इकलौता कमाने वाला था और अपनी आजीविका ऊंट चराकर चला रहा था. हादसे के बाद परिवार में तीन छोटी बालिकाओं तथा एक बालक के सिर से पिता का साया उठ गया है. ऐसे में परिवार को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करने की मांग की है.

झालावाड़: जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में बाघेर घाटी पर एक तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रोला भी असंतुलित होकर सड़क पर पलटी खा गया. इधर हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से भाग खड़ा हुआ. राहगीरों की सूचना के बाद मंडावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व ट्रोले को जप्त कर मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया.

मामले में जानकारी देते हुए मंडावर थाना प्रभारी महावीर ने गुरुवार को बताया कि बारां जिले के अटरू निवासी खेमराज बागरी बारां से झालावाड़ की ओर आ रहा था. इसी दौरान बाघेर घाटी पर तेज रफ्तार ट्रोले ने उसे पीछे से कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें : Rajasthan: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, 30 फीट ऊंची पुलिया से नीचे जा गिरा पति, दोनों की मौत

परिवार पर आया आर्थिक संकट : परिजन राजाराम ने बताया कि मृतक घर में इकलौता कमाने वाला था और अपनी आजीविका ऊंट चराकर चला रहा था. हादसे के बाद परिवार में तीन छोटी बालिकाओं तथा एक बालक के सिर से पिता का साया उठ गया है. ऐसे में परिवार को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.