ETV Bharat / state

देवी-देवताओं पर कमेंट ने युवक को पहुंचाया हवालात, जानिए पूरा मामला - Ugly comments on social media

झालावाड़ में पुलिस ने सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट को डिलीट करवा दिया है.

देवी देवताओं पर टिप्पणी
देवी देवताओं पर टिप्पणी (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 9:04 PM IST

झालावाड़. शहर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया एकाउंट पर देवी-देवताओं को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं के लिए भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि रविवार को जवाहर कॉलोनी निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देवी-देवताओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट किया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट को डिलीट करवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली प्रभारी ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है.

इसे भी पढ़ें-वर्दी में रील बनाना पड़ेगा महंगा ! , कोटा सिटी एसपी ने लगाई रोक - Kota City SP Imposed Ban

एसडीएम के सामने किया पेश : कोतवाली प्रभारी ने युवाओं से सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने से बचने को कहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर झालावाड़ एसडीएम के समक्ष पेश किया था. इसके बाद आरोपी को पाबंद किया गया है.

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज है. ऐसे में युवा किसी के आवेश में आकर किसी और मर्यादित पोस्ट पर भद्दा कमेंट कर देते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस लगातार ऐसी किसी भी पोस्ट पर कमेंट करने से बचने की सलाह देती नजर आई है.

झालावाड़. शहर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया एकाउंट पर देवी-देवताओं को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं के लिए भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि रविवार को जवाहर कॉलोनी निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देवी-देवताओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट किया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट को डिलीट करवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली प्रभारी ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है.

इसे भी पढ़ें-वर्दी में रील बनाना पड़ेगा महंगा ! , कोटा सिटी एसपी ने लगाई रोक - Kota City SP Imposed Ban

एसडीएम के सामने किया पेश : कोतवाली प्रभारी ने युवाओं से सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने से बचने को कहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर झालावाड़ एसडीएम के समक्ष पेश किया था. इसके बाद आरोपी को पाबंद किया गया है.

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज है. ऐसे में युवा किसी के आवेश में आकर किसी और मर्यादित पोस्ट पर भद्दा कमेंट कर देते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस लगातार ऐसी किसी भी पोस्ट पर कमेंट करने से बचने की सलाह देती नजर आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.