झाबुआ। हरदा ब्लास्ट के बाद एमपी में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बुधवार को झाबुआ जिले में अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान कुछ स्थानों से घर में जमा पटाखे जब्त कर विस्फोटक अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है. अभियान के दौरान कुल 71 पटाखा दुकान, 8 घेरेलू गैस सिलेंडर गोदाम और 3 एक्सप्लोसिव एंड माइनिंग वर्क्स गोदाम की जांच की गई.
बिना बाउंड्रीवाल के डिटोनेटर
प्रशासन और पुलिस का संयुक्त दल जांच के लिए अंतरवेलिया क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी एक्सप्लोसिव एंड माइनिंग वर्क्स के गोदाम पर पहुंचा. यहां बिना बाउंड्रीवाल के विस्फोटक सामग्री डिटोनेटर रखे थे. जिसे प्रशासन ने गंभीर लापरवाही मानते हुए गोदाम मालिक को नोटिस जारी किया. गोदाम मालिक को साथ ही हिदायत दी कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोदाम के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनाकर गोदाम सुरक्षित रखें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
घर से पटाखे जब्त
पुलिस टीम रोहिदास मार्ग में पटाखा विक्रेता अनिल कटकानी के यहां पहुंची. जांच के दौरान घर में आठ बॉक्सों में पटाखे भरे मिले,जिन्हें जब्त किया गया. मौका पंचनामा बनाने के साथ पुलिस ने धारा 386 और 5, 9बी (1) (बी) विस्फोटक अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है. जब्त किए गए पटाखों की कीमत 31 हजार रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
|
घर में गैस सिलेंडर गोदाम
अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रामकृष्ण नगर में एक घर में अवैध रूप से गैस सिलेंडर गोदाम बना रखा है. ऐसे में पुलिस टीम ने यहां भी दबिश दी. टीम ने यहां से गो गैस कंपनी के कुछ सिलेंडर बरामद किए साथ ही एजेंसी संचालक नरेंद्र चौहान से पूछताछ की जा रही है.