ETV Bharat / state

अलवर : गहने चमकाने के नाम पर घर में घुसे बदमाश जेवर लेकर फरार - Jewellery Robbery in Alwar

अलवर में गहने चमकाने के नाम पर एक घर में घुसे बदमाश सोने के जेवर लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

JEWELLERY ROBBERY IN ALWAR
गहने चमकाने के नाम पर लूट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 8:52 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे के सुंदर कॉलोनी में गुरुवार को पाउडर बेचने वाले दो बदमाश एक घर में घुसकर सोना चमकाने का झांसा देकर जेवर लेकर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से घटना के बारे में जानकारी ली है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

हेड कांस्टेबल अरुण प्रताप ने बताया कि पीड़िता के ससुर रिटायरमेंट आर्मी सूबेदार घनश्याम सेन ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गुरुवार दोपहर उसकी पुत्रवधू मधुबाला पत्नी पदम चंद अपने घर पर थी. अचानक से किसी ने घर की घंटी बजाई. वह बाहर आई तो देखा कि दो युवक बाइक पर आए थे और पाउडर बेच रहे थे. महिला ने पाउडर लेने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने गहने चमकाने की बात कही और महिला उनके झांसे में आ गई और उसने अपने गहने चमकाने के लिए उनको दे दिए. इसके बाद बदमाशों ने पीने का पानी मांगा तो पुत्रवधू पानी लेने चली गई.

इसे भी पढ़ें : सिरोही : हाइवे पर बदमाशों ने की युवक की पिटाई, मोबाइल और 30 हजार नकद लूट हुए फरार - Robbery in Sirohi

रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान ही आरोपी महिला के गले में पहनी सोने की एक तोले की चेन और कान के 3 ग्राम के सोने के टॉप्स लेकर मौके से बाइक पर फरार हो गए. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे के सुंदर कॉलोनी में गुरुवार को पाउडर बेचने वाले दो बदमाश एक घर में घुसकर सोना चमकाने का झांसा देकर जेवर लेकर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से घटना के बारे में जानकारी ली है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

हेड कांस्टेबल अरुण प्रताप ने बताया कि पीड़िता के ससुर रिटायरमेंट आर्मी सूबेदार घनश्याम सेन ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गुरुवार दोपहर उसकी पुत्रवधू मधुबाला पत्नी पदम चंद अपने घर पर थी. अचानक से किसी ने घर की घंटी बजाई. वह बाहर आई तो देखा कि दो युवक बाइक पर आए थे और पाउडर बेच रहे थे. महिला ने पाउडर लेने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने गहने चमकाने की बात कही और महिला उनके झांसे में आ गई और उसने अपने गहने चमकाने के लिए उनको दे दिए. इसके बाद बदमाशों ने पीने का पानी मांगा तो पुत्रवधू पानी लेने चली गई.

इसे भी पढ़ें : सिरोही : हाइवे पर बदमाशों ने की युवक की पिटाई, मोबाइल और 30 हजार नकद लूट हुए फरार - Robbery in Sirohi

रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान ही आरोपी महिला के गले में पहनी सोने की एक तोले की चेन और कान के 3 ग्राम के सोने के टॉप्स लेकर मौके से बाइक पर फरार हो गए. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.