जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने घर में पूजा करने के बहाने सोने चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने वशीकरण मंत्र से गृह क्लेश मिटाने के नाम पर सोशल मीडिया पर विज्ञापन बना रखे थे. पूजा करने के बहाने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात पार कर ले गया.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस ने आगरा उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो सोने के कंगन और एक डायमंड जड़ित सोने की अंगूठी बरामद की गई है. सागर ने बताया कि 15 मई 2024 को परिवादी महिला ने जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कुछ समय से घरेलू समस्या होने के कारण परेशानी हो रही थी. 23 अप्रैल 2024 को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें वशीकरण मंत्र से गृह कलेश मिटाने की बात थी. सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर देखकर कॉल किया, तो उसे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ अजमेर निवासी होना बताया. परिवादी ने घरेलू समस्या बातकर समाधान के बारे में पूछा, तो उस व्यक्ति ने बोला कि आपके घर में पूजा करवानी पड़ेगी.
पढ़ें: रुपए दुगने करने के नाम पर बाबा ने की 11 लाख की ठगी, बेहोश कर हुआ फरार
पूजा के बहाने घर में पहुंचा आरोपी: 25 अप्रैल को दिन में करीब 4:00 बजे वह व्यक्ति परिवादी के घर रामगली नंबर 8 राजापार्क जयपुर में आया और घर पर पूजा करने लगा. इसी बीच उस व्यक्ति ने परिवादी से कहा कि तुम्हारे पहनने वाले सोने के आभूषणों की पूजा में आवश्यकता है, उनको यहां पर लाकर रख दो. परिवादी ने उस व्यक्ति के कहने पर जेवरात हाथ पैर के दो सोने के कंगन और एक सोने की डायमंड जड़ीत अंगूठी को लाकर उसके पास रख दिया. पूजा पाठ के दौरान आरोपी परिवादी महिला को कई काम बताता रहा.
जेवरात लेकर फरार: पूजा के दौरान आरोपी ने परिवादी महिला को कहा कि 1 रुपए का सिक्का लाओ. परिवादी महिला सिक्का लेने के लिए कमरे के अंदर चली गई. महिला जब सिक्का लेकर वापस आई, तो पूजा पाठ करने वाला व्यक्ति गायब हो चुका था. परिवादी महिला घर से बाहर निकलकर देखी, तो वह कहीं पर भी नजर नहीं आया. पुलिस ने परिवादी महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
आरोपी को किया चिह्नित: मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में जवाहर नगर थाना अधिकारी दौलतपुरा गुर्जर के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. वारदात स्थल का निरीक्षण करके साक्ष्य एकत्रित किए. पीड़ित महिला से आरोपी के हुलिए और वारदात के तरीके के बारे में मालूम किया गया. सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर आरोपी के फेसबुक अकाउंट से जानकारी जुटाकर आरोपी को चिह्नित किया गया. पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब करके पूछताछ की.
जेवर बरामद: पूछताछ के बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश आगरा निवासी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से दो सोने के कंगन और एक सोने की डायमंड जड़ित अंगूठी बरामद कर ली गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. इस पूरी कार्रवाई में जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल हरूराम, नरेंद्र और तकनीकी शाखा के कांस्टेबल गौरव की विशेष भूमिका रही.