मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपया का स्वर्णाभूषण ठग लिया है. शहर के मुख्य सड़क ओम साईं ज्वेलर्स में दो शख्स आए और दुकान के मालिक पारस प्रसाद स्वर्णकर के सामने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने लगें. उसके बाद लगभग पांच लाख के आभूषण की ठगी कर वो वहां से फरार हो गए.
हीरे की अंगूठी भी ले गए ठग: ठगे जाने की भनक लगते ही दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. सदर डीएसपी शिखर चौधरी और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले दोनों बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी पारस प्रसाद स्वर्णकर के गले से सोने का हीरा लगा लॉकेट, हाथों में पहने गए हीरे और सोने की अंगूठी, बैग में मरम्मती के लिए रखे ग्राहकों के स्वर्ण आभूषणों को देखने के नाम पर ले लिया और वो वहां से फरार हो गए.
सीसीटीवी तलाश रही पुलिस: बता दें कि सभी गहनों का अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये बताया जा रहा है. स्वर्णकार को जब महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं, तब पुलिस को सूचना दी और नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी शिखर चौधरी और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में लग गई है. डीएसपी शिखर चौधरी ने कहा कि ठगी का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.
"दो लोगों ने अपने आप को क्राइम ब्रांच का पुलिस बताकर स्वर्णकार से ठगी किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ठग के पहचान की कोशिश की जा रही है."- शिखर चौधरी, डीएसपी
पढ़ें-Motihari News: अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, कई बैंक पासबुक और एटीएम जब्त