जयपुर. कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर लीक करने वाले गिरोह के बदमाशों का 'गुरु' जगदीश विश्नोई आखिरकार एसओजी के हत्थे चढ़ गया. उसे एसओजी ने जयपुर के जवाहर कला केंद्र के पास से गिरफ्तार किया, जबकि इस मामले में पहले गिरफ्त में आए हर्षवर्धन, राजेंद्र कुमार यादव, शिवरतन मोट, राजेंद्र कुमार यादव उर्फ राजू और रमेश कालेर के तीन जिलों में 12 ठिकानों पर गुरुवार को एसओजी ने दबिश दी. इस दौरान संपत्ति के दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी संदिग्ध सामग्री एसओजी ने जब्त की है. इस मामले में अब तक एसओजी 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि कुछ और आरोपियों की एसओजी को तलाश है. इसकी जानकारी एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने गुरुवार को दी.
दर्जनभर मामलों में गिरफ्तार हो चुका, बदमाश कहते गुरु : उन्होंने बताया कि सांचोर जिले के दांता निवासी जगदीश विश्नोई को सांगानेर थाना पुलिस ने 2020 में गिरफ्तार किया था. इसके बाद वह करीब तीन साल से फरार था. वह भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक के दर्जनभर मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. जेईएन भर्ती का पेपर लीक करने वाली गैंग का भी सरगना वही है और गैंग के बाकि बदमाश उसे गुरु कहते हैं. वह अपने गुर्गों के साथ संगठित रूप से लंबे समय से पेपर लीक का गिरोह चला रहा था.
इसे भी पढ़ें - जेईएन भर्ती पेपर लीक : तीन साल पुराने मामले में आरोपी को दबोचा, अब तक 20 गिरफ्तार
जगदीश ने राजेंद्र से मिलकर किया पेपर लीक : अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि जगदीश विश्नोई ने अपने साथी को जयपुर की शहीद दिग्विजय सुमाल राजकीय स्कूल में भेजकर राजेंद्र यादव की मदद से जेईएन भर्ती का पेपर लीक किया था. बदले में इस स्कूल के शिक्षक और गिरोह के बदमाश राजेंद्र को उसने दस लाख रुपए दिए थे. यह पेपर जगदीश ने वाट्सएप के जरिए गिरोह से जुड़े हर्षवर्धन मीणा के पास भिजवाया था. जिन्होंने अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपए लेकर पेपर हल करवाया था.
राजेंद्र कुमार यादव के दो मकानों से एसओजी को कई अभ्यर्थियों की दसवीं की अंकतालिका की फोटोकॉपी, कई प्रश्न पत्र, आरपीएससी की एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती-21 की साक्षात्कार सूची की कॉपी, महिला सुपरवाइजर, लैब असिस्टेंट, कृषि अन्वेषक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों की सूची की कॉपी, ओएमआर शीट की फोटो कॉपी, शीघ्रलिपिक भर्ती-18 के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी की कॉपी मिली है.
राजेंद्र कुमार यादव के सहयोगी गोपाल चौधरी की सिद्धार्थ पब्लिक सैकंडरी स्कूल, झोटवाड़ा से कर्मचारी चयन बोर्ड व मंत्रालयिक चयन बोर्ड, रीट-21 की खाली लिफाफे, एसआई भर्ती परीक्षा-2021 संबंधी दस्तावेज की फोटो कॉपी और प्लाट के दस्तावेज मिले हैं. राजेंद्र कुमार यादव के सहयोगी अर्जुन सिंह खींचड़ की रतना बाल मंदिर से दो डायरियां मिली हैं. जिनमें दोनों के बीच लेन-देन और निर्माण कार्य के खर्चे का ब्यौरा लिखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें - आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए खास इंतजाम
हर्षवर्धन मीणा के दो मकान सीज : आरोपी हर्षवर्धन मीणा (पटवारी) का जगतपुरा में एसकेआईटी कॉलेज के पास एक बंगला है. जिसे सीज किया गया है. दौसा के सालमपुर में उसके खुद के मकान को भी सीज किया गया है. दौसा की गोरधन वाटिका स्थित उसके घर से सहायक जन संपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा-22, पटवारी भर्ती परीक्षा-21, फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा-20 से संबंधित प्रश्न पत्र और चयनित अभ्यर्थियों की सूची की कॉपी मिली है. जबकि भरतपुर के मलिकपुर में उसके ससुराल से भी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड और प्रश्न पत्र के स्कैन कॉपी मिली है.
एक आरोपी यूनिक भांबू विदेश भागा : जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़ा एक बदमाश विदेश भाग गया है. उसका नाम यूनिक भांबू है और उसी ने जगदीश विश्नोई के कहने पर जयपुर की स्कूल से लीक किया हुआ पेपर राजेंद्र कुमार यादव से लिया था. वह वन विभाग में फोरेस्टर के पद पर था. शिवरतन मोट की गिरफ्तारी के बाद उसे खुद के पकड़े जाने की आशंका हो गई थी. ऐसे में वह विदेश भाग गया है.