ETV Bharat / state

वोट नहीं देने से नाराज पूर्व मुखिया ने तोड़ डाली सड़क, लोगों ने डीएम से लगाई गुहार - FORMER MUKHIYA - FORMER MUKHIYA

जहानाबाद में पूर्व मुखिया की गुंडई सामने आई है, जिसने वोट नहीं देने पर सड़क तोड़ डाली, वहीं लोगों ने डीएम से गुहार लगाई है...

पूर्व मुखिया ने तोड़ डाली सड़क
पूर्व मुखिया ने तोड़ डाली सड़क (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 10:12 PM IST

जहानाबादः लोकतंत्र में मताधिकार एक ऐसा हथियार है जिसके दम पर लोग जनप्रतिनिधियों के सिर पर चढ़ी सत्ता की सनक उतार देते हैं. जनप्रतिनिधि भी आखिरकार लोगों का फैसला स्वीकार कर ही लेते हैं, लेकिन बिहार के जहानाबाद में तो एक पूर्व मुखिया ने वोट नहीं देने पर लोगों की आवाजाही ठप कर दी है.

बिहार में पूर्व मुखिया का कारनामा : मामला जहानाबाद जिले के लगरू मई पंचायत का है, जहां वोट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मुखिया ने सरकारी खर्च से बनी सड़क तोड़ डाली. सड़क टूटने के कारण कई गांवों की आवाजाही प्रभावित हुई है. पूर्व मुखिया की इस बेतुकी हरकत की शिकायत लेकर लोग डीएम ऑफिस पहुंचे और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

डीएम से कार्रवाई की मांग
डीएम से कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)

'वोट नहीं दिया तो तोड़ी सड़क': इधर. डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि लगरू मई पंचायत के पूर्व मुखिया को हम लोगों ने पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया. इसी को लेकर उसने सड़क तोड़ दी. सड़क टूट जाने के कारण हम लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने पूर्व मुखिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पूर्व मुखिया ने तोड़ डाली सड़क
पूर्व मुखिया ने तोड़ डाली सड़क (ETV Bharat)

"पूर्व मुखिया दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है. हम लोगों के साथ हमेशा गाली गलौज एवं मारपीट करता रहता है. उसका कहना है कि मैने अपने प्रयास से सड़क का निर्माण कराया था. जब तुम लोगों ने मुझे पंचायत के चुनाव में सपोर्ट नहीं किया तो सड़क पर आने-जाने नहीं देंगे. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.प्रशासन ने अनुरोध है कि पूर्व मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाय"- ग्रामीण, लगरू मई पंचायत

''यहां 2021 पंचायत चुनाव हुए थे. वो (नागेन्द्र यादव) नाराज था कि ग्रामीणों ने उसे वोट नहीं दिया था. वो अपना आपा खो बैठा और उसके विरोधियों द्वारा जो सड़क बनाया गया था, उसे उसने खोद डाला.'' - अनिल मिस्त्री, बीडीओ

ये भी पढ़ेंः'मुखिया जी' के दरवाजे पर गश्ती गाड़ी खड़ी कर, रात्रि ड्यूटी से गायब रहती थी डायल 112 की टीम, एसपी ने किया सस्पेंड - SP suspended two policemen

जहानाबादः लोकतंत्र में मताधिकार एक ऐसा हथियार है जिसके दम पर लोग जनप्रतिनिधियों के सिर पर चढ़ी सत्ता की सनक उतार देते हैं. जनप्रतिनिधि भी आखिरकार लोगों का फैसला स्वीकार कर ही लेते हैं, लेकिन बिहार के जहानाबाद में तो एक पूर्व मुखिया ने वोट नहीं देने पर लोगों की आवाजाही ठप कर दी है.

बिहार में पूर्व मुखिया का कारनामा : मामला जहानाबाद जिले के लगरू मई पंचायत का है, जहां वोट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मुखिया ने सरकारी खर्च से बनी सड़क तोड़ डाली. सड़क टूटने के कारण कई गांवों की आवाजाही प्रभावित हुई है. पूर्व मुखिया की इस बेतुकी हरकत की शिकायत लेकर लोग डीएम ऑफिस पहुंचे और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

डीएम से कार्रवाई की मांग
डीएम से कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)

'वोट नहीं दिया तो तोड़ी सड़क': इधर. डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि लगरू मई पंचायत के पूर्व मुखिया को हम लोगों ने पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया. इसी को लेकर उसने सड़क तोड़ दी. सड़क टूट जाने के कारण हम लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने पूर्व मुखिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पूर्व मुखिया ने तोड़ डाली सड़क
पूर्व मुखिया ने तोड़ डाली सड़क (ETV Bharat)

"पूर्व मुखिया दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है. हम लोगों के साथ हमेशा गाली गलौज एवं मारपीट करता रहता है. उसका कहना है कि मैने अपने प्रयास से सड़क का निर्माण कराया था. जब तुम लोगों ने मुझे पंचायत के चुनाव में सपोर्ट नहीं किया तो सड़क पर आने-जाने नहीं देंगे. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.प्रशासन ने अनुरोध है कि पूर्व मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाय"- ग्रामीण, लगरू मई पंचायत

''यहां 2021 पंचायत चुनाव हुए थे. वो (नागेन्द्र यादव) नाराज था कि ग्रामीणों ने उसे वोट नहीं दिया था. वो अपना आपा खो बैठा और उसके विरोधियों द्वारा जो सड़क बनाया गया था, उसे उसने खोद डाला.'' - अनिल मिस्त्री, बीडीओ

ये भी पढ़ेंः'मुखिया जी' के दरवाजे पर गश्ती गाड़ी खड़ी कर, रात्रि ड्यूटी से गायब रहती थी डायल 112 की टीम, एसपी ने किया सस्पेंड - SP suspended two policemen

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.