कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 फरवरी तक देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन का आयोजन किया था. इसकी प्रोविजनल आंसर की, अभ्यर्थियों के रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और क्वेश्चन पेपर 6 फरवरी को जारी किए गए थे. इन पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 9 फरवरी तक का समय दिया था.
कोटा की कोचिंग संस्थान में एक्सपर्ट फैकेल्टी के जरिए इन प्रश्न पत्रों की समीक्षा की गई. इसमें प्रश्न पत्रों और प्रोविजनल आंसर की का मिलान एक्सपर्ट टीम ने किया. 33 उत्तरों पर एनटीए और कोटा के एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स की राय अलग थी. इन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इनमें फिजिक्स में सबसे ज्यादा 19, इसके बाद केमिस्ट्री में 10 और मैथमेटिक्स के चार सवाल या उनके उत्तर पर आपत्ति सामने आई है.
- 27 जनवरी को 7 आपत्तियां सामने आई है. सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है. इसी प्रकार शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में एरर, एलास्टिसिटी, काइनेमेटिक्स व रोटेशन के दो प्रश्नों से संबंधित प्रश्न में आपत्तियां दर्ज कराई गई है. शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में जनरल कैमिस्ट्री के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है.
- 29 जनवरी को 4 आपत्तियां सामने आई हैं. सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में हीट एंड थर्मो व वेव ऑप्टिक्स के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है. शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में हाइड्रोकॉर्बन व आईयूपीएसी के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है.
- 30 जनवरी को 8 आपत्तियां आई हैं. सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में एनएलएम, थर्मोडाइनेमिक्स व साउंड वेव्ज के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है. शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में हीट एंड थर्मोडाइनेमिक्स, काइनेमेटिक्स एवं साउंड वेव्ज के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई है. कैमिस्ट्री में हैलोजन डेरिवेटिव, मैथेमेटिक्स में बाइनोमियल थ्योरम व मैट्रिक्स के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है.
- 31 जनवरी को 6 आपत्तियां आई हैं. शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में साउंड वेव्ज, एनएलएम व इलास्टिसिटी और कैमिस्ट्री के पेपर में हैलोजन डेरिवेटिव, एरोमेटिक व रिडोक्स रिएक्शन के प्रश्न में आपत्तियां दर्ज कराई गई है.
- 1 फरवरी को आठ आपत्तियां आई हैं. सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में सेमीकंडक्टर, हीट एंड थर्मो व कैमिस्ट्री के पेपर में रेडियोएक्टिविटी के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई. शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में करंट इलेक्ट्रिसिटी, रोटेशन, कैमिस्ट्री के पेपर में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स के पेपर में डिफरेन्शियल इक्वेशन व कॉम्पलेक्स नंबर के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है.