ETV Bharat / state

थर्मल प्लांट के JEAN ने की खुदकुशी, हाल ही में हुई थी ताया, ताई और पिता की मौत - JEAN Dies By Suicide - JEAN DIES BY SUICIDE

JEAN Dies By Suicide, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में कार्यरत एक जेईएएन ने सोमवार को खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई.

JEAN Dies By Suicide
थर्मल प्लांट के JEAN ने की खुदकुशी (ETV BHARAT Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 8:03 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में कार्यरत एक जेईएएन ने सोमवार को खुदकुशी कर ली. जेईएएन ने अपने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या की. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. थर्मल प्लांट पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई हरबंस सिंह ने बताया कि मृतक जेईएन विजेंद्र कुमार जोधपुर का निवासी था और सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में अधीक्षण अभियंता परिचालन व संचारण में जेईएन के पद पर नियुक्त था. मृतक थर्मल प्लांट की सरकारी आवासीय कॉलोनी में रहता था.

उन्होंने बताया कि जेईएन विजेंद्र कुमार की पत्नी और बच्चे जोधपुर में ही रहते हैं. वहीं, सोमवार को जब उसकी पत्नी ने उसे फोन किया तो कोई जवाब नहीं आया. इस पर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते गेट तोड़ कर देखा तो जेईएएन का शव कमरे से बरामद हुआ. वहीं, इस पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना जेईएन के परिजनों और पुलिस को दी. एसआई हरबंस सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों के पहुंचे पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. पड़ोसियों ने बताया कि रविवार रात जेईएन अपनी ड्यूटी करके वापस अपने क्वार्टर लौटा था. अगले दिन उसका यह कदम उठा लिया.

इसे भी पढ़ें - ऑनलाइन गेम में 70 हजार हारने के बाद युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने कही ये बड़ी बात - Youth Dies By Suicide

महीने भर से था परेशान : जानकारी के मुताबिक मृतक जेईएएन पिछले एक महीने से तनाव में चल रहा था. अभी हाल ही में उसके ताया, ताई और पिता की मौत हुई थी. जेईएएन की मौत की वजह का खुलासा उसके परिजनों के पहुंचे पर होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस ने क्वार्टर को बंद करवा दिया है, जिसे परिजनों की मौजूदगी में ही खोला जाएगा.

श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में कार्यरत एक जेईएएन ने सोमवार को खुदकुशी कर ली. जेईएएन ने अपने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या की. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. थर्मल प्लांट पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई हरबंस सिंह ने बताया कि मृतक जेईएन विजेंद्र कुमार जोधपुर का निवासी था और सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में अधीक्षण अभियंता परिचालन व संचारण में जेईएन के पद पर नियुक्त था. मृतक थर्मल प्लांट की सरकारी आवासीय कॉलोनी में रहता था.

उन्होंने बताया कि जेईएन विजेंद्र कुमार की पत्नी और बच्चे जोधपुर में ही रहते हैं. वहीं, सोमवार को जब उसकी पत्नी ने उसे फोन किया तो कोई जवाब नहीं आया. इस पर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते गेट तोड़ कर देखा तो जेईएएन का शव कमरे से बरामद हुआ. वहीं, इस पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना जेईएन के परिजनों और पुलिस को दी. एसआई हरबंस सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों के पहुंचे पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. पड़ोसियों ने बताया कि रविवार रात जेईएन अपनी ड्यूटी करके वापस अपने क्वार्टर लौटा था. अगले दिन उसका यह कदम उठा लिया.

इसे भी पढ़ें - ऑनलाइन गेम में 70 हजार हारने के बाद युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने कही ये बड़ी बात - Youth Dies By Suicide

महीने भर से था परेशान : जानकारी के मुताबिक मृतक जेईएएन पिछले एक महीने से तनाव में चल रहा था. अभी हाल ही में उसके ताया, ताई और पिता की मौत हुई थी. जेईएएन की मौत की वजह का खुलासा उसके परिजनों के पहुंचे पर होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस ने क्वार्टर को बंद करवा दिया है, जिसे परिजनों की मौजूदगी में ही खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.