पटना: तेजस्वी यादव बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं का क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर से पूरे बिहार में हुए क्राइम बुलेटिन जारी किया है. उन्होंने यह आंकड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक किया है. तेजस्वी यादव के बुलेटिन जारी करने पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र काफी कम है.
विदेश में रहकर बिहार में पैदा कर रहे खौफ: तेजस्वी यादव के आपराधिक आंकड़ों पर जदयू ने संज्ञान ले लिया है. इस पर बयान देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव जो क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं, उन्हें यूं ही हवा में जारी न करें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपराध के ऐसे आंकड़े जारी करें तो एफआईआर नंबर, डेट और थाना भी बताएं. एक-एक अपराध के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई होगी.
तेजस्वी के तजुर्बा और समझ पर सवाल: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के अनुभव और बिहार को समझने की समझ पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र और तजुर्बा अभी कम है. उन्हें बिहार के लोगों के मन की समझ नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें बिहार तो छोड़िए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जरूरत की भी समझ नहीं है.
"अपराध का आंकड़ा जारी कर विदेश में रहकर राजनीतिक खौफ पैदा करना चाहते हैं. सच यह है कि खुद आप राजनीतिक खौफ हैं, लेकिन बिहार में जब तक नीतीश कुमार है यहां की जनता निश्चित है." - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू
राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव तंज करते हुए कहा कि बेचारे राघोपुर की जनता का भी मनोदशा नहीं जानते हैं. राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं. नीतीश कुमार की सरकार वहां 13 कैंप चल रही है. लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. विभिन्न तरह की सहायता एम्बुलेंस और नाव उपलब्ध कराया जा रहा है और तेजस्वी यादव अपराध के आंकड़े जारी करते हैं.
ये भी पढ़ें