ETV Bharat / state

तेजस्वी के क्राइम बुलेटिन पर JDU का तंज, नीरज बोले- 'विदेश से बिहार में राजनीतिक खौफ पैदा कर रहे' - Neeraj Kumar attack on Tejashwi

Tejashwi Yadav: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के आंकड़े जारी किए हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इन आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी को एफआईआर नंबर, डेट और थाना भी बताना चाहिए. उन्होंने तेजस्वी की उम्र और अनुभव पर भी सवाल उठाए. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार
जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 4:05 PM IST

पटना: तेजस्वी यादव बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं का क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर से पूरे बिहार में हुए क्राइम बुलेटिन जारी किया है. उन्होंने यह आंकड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक किया है. तेजस्वी यादव के बुलेटिन जारी करने पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र काफी कम है.

विदेश में रहकर बिहार में पैदा कर रहे खौफ: तेजस्वी यादव के आपराधिक आंकड़ों पर जदयू ने संज्ञान ले लिया है. इस पर बयान देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव जो क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं, उन्हें यूं ही हवा में जारी न करें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपराध के ऐसे आंकड़े जारी करें तो एफआईआर नंबर, डेट और थाना भी बताएं. एक-एक अपराध के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई होगी.

जेडीयू प्रववक्ता का तेजस्वी यादव पर हमला (ETV Bharat)

तेजस्वी के तजुर्बा और समझ पर सवाल: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के अनुभव और बिहार को समझने की समझ पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र और तजुर्बा अभी कम है. उन्हें बिहार के लोगों के मन की समझ नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें बिहार तो छोड़िए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जरूरत की भी समझ नहीं है.

"अपराध का आंकड़ा जारी कर विदेश में रहकर राजनीतिक खौफ पैदा करना चाहते हैं. सच यह है कि खुद आप राजनीतिक खौफ हैं, लेकिन बिहार में जब तक नीतीश कुमार है यहां की जनता निश्चित है." - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू

राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव तंज करते हुए कहा कि बेचारे राघोपुर की जनता का भी मनोदशा नहीं जानते हैं. राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं. नीतीश कुमार की सरकार वहां 13 कैंप चल रही है. लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. विभिन्न तरह की सहायता एम्बुलेंस और नाव उपलब्ध कराया जा रहा है और तेजस्वी यादव अपराध के आंकड़े जारी करते हैं.

ये भी पढ़ें

'जब कास्ट ही नहीं हुआ तो गिरेगा कैसे? गंगा महासेतु का स्पैन गिरने पर JDU की सफाई - Bihar Bridge Collapsed

'अब तो विदेश यात्रा रद्द करना पड़ेगा' लैंड फॉर जॉब मामले पर JDU का तेजस्वी यादव पर तंज - LAND FOR JOB SCAM

केजरीवाल ने कहा-'जेल में आत्मबल बढ़ता है...' नीरज ने पूछे सवाल '...तो, जमानत के लिए आवेदन क्यों किया?' - Kejriwal resignation announcement

'आखिर आपने स्वीकार कर लिया न कि बिहार अब लालटेन युग में नहीं है', तेजस्वी के बयान पर हमलावर जेडीयू - FREE ELECTRICITY POLITICS

पटना: तेजस्वी यादव बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं का क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर से पूरे बिहार में हुए क्राइम बुलेटिन जारी किया है. उन्होंने यह आंकड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक किया है. तेजस्वी यादव के बुलेटिन जारी करने पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र काफी कम है.

विदेश में रहकर बिहार में पैदा कर रहे खौफ: तेजस्वी यादव के आपराधिक आंकड़ों पर जदयू ने संज्ञान ले लिया है. इस पर बयान देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव जो क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं, उन्हें यूं ही हवा में जारी न करें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपराध के ऐसे आंकड़े जारी करें तो एफआईआर नंबर, डेट और थाना भी बताएं. एक-एक अपराध के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई होगी.

जेडीयू प्रववक्ता का तेजस्वी यादव पर हमला (ETV Bharat)

तेजस्वी के तजुर्बा और समझ पर सवाल: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के अनुभव और बिहार को समझने की समझ पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र और तजुर्बा अभी कम है. उन्हें बिहार के लोगों के मन की समझ नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें बिहार तो छोड़िए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जरूरत की भी समझ नहीं है.

"अपराध का आंकड़ा जारी कर विदेश में रहकर राजनीतिक खौफ पैदा करना चाहते हैं. सच यह है कि खुद आप राजनीतिक खौफ हैं, लेकिन बिहार में जब तक नीतीश कुमार है यहां की जनता निश्चित है." - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू

राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव तंज करते हुए कहा कि बेचारे राघोपुर की जनता का भी मनोदशा नहीं जानते हैं. राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं. नीतीश कुमार की सरकार वहां 13 कैंप चल रही है. लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. विभिन्न तरह की सहायता एम्बुलेंस और नाव उपलब्ध कराया जा रहा है और तेजस्वी यादव अपराध के आंकड़े जारी करते हैं.

ये भी पढ़ें

'जब कास्ट ही नहीं हुआ तो गिरेगा कैसे? गंगा महासेतु का स्पैन गिरने पर JDU की सफाई - Bihar Bridge Collapsed

'अब तो विदेश यात्रा रद्द करना पड़ेगा' लैंड फॉर जॉब मामले पर JDU का तेजस्वी यादव पर तंज - LAND FOR JOB SCAM

केजरीवाल ने कहा-'जेल में आत्मबल बढ़ता है...' नीरज ने पूछे सवाल '...तो, जमानत के लिए आवेदन क्यों किया?' - Kejriwal resignation announcement

'आखिर आपने स्वीकार कर लिया न कि बिहार अब लालटेन युग में नहीं है', तेजस्वी के बयान पर हमलावर जेडीयू - FREE ELECTRICITY POLITICS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.