ETV Bharat / state

अभिषेक झा होंगे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के MLC उम्मीदवार! CM नीतीश से मिलकर दिए संकेत - Bihar MLC By Election - BIHAR MLC BY ELECTION

Abhishek Jha Met Nitish Kumar: जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं. अभिषेक युवा और तेजतर्रार चेहरा हैं, जो राष्ट्रीय चैनलों पर भी पार्टी का पक्ष रखते हैं.

JDU spokesperson Abhishek Jha
तिरहुत स्नातक सीट के लिए उपचुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 7:02 AM IST

पटना: देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट खाली हो गई है. तिरहुत स्नातक सीट पर चुनाव को लेकर राजनीतिक दल भी तैयारी में जुट गए हैं. एनडीए में यह सीट जेडीयू के खाते में ही रहेगी. ऐसे में संभावित उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अभिषेक झा का नाम सामने आया है.

JDU spokesperson Abhishek Jha
देवेश चंद्र ठाकुर के साथ अभिषेक झा (ETV Bharat)

सीएम नीतीश से मिले अभिषेक झा: बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम तय कर लिए हैं, सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ई. अभिषेक झा ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है अभिषेक झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की राजनीति के लिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया है.

"आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे अभिभावक आदरणीय नीतीश कुमार जी से मिलकर आगे के राजनीतिक मिशन के लिए आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया."- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

JDU spokesperson Abhishek Jha
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा (ETV Bharat)

कौन हैं अभिषेक झा?: जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक अभिषेक झा तिरहुत स्नातक सीट से जेडीयू के उम्मीदवार होंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद अभिषेक झा के नाम की आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर दी जाएगी. अभिषेक झा पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता हैं. तिरहुत विधान परिषद सीट ब्राह्मण समाज से आने वाले देवेश चंद्र ठाकुर जीतते रहे हैं. सीतामढ़ी से उनके सांसद बन जाने के बाद अब तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से ब्राह्मण समाज से आने वाले अभिषेक झा ताल ठोकेंगे.

तिरहुत स्नातक सीट के लिए उपचुनाव कब?: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव की तैयारी एक तरह से शुरू हो गई है. वोटर लिस्ट तैयार करने की भी तैयारी 29 जुलाई से शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं महागठबंधन की तरफ से किस दल का उम्मीदवार होगा, अभी ये तय नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने विधान परिषद की सदस्यता से दिया इस्तीफा, सीतामढ़ी से चुने गये हैं सांसद - Devesh Chandra Thakur Resignation

पटना: देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट खाली हो गई है. तिरहुत स्नातक सीट पर चुनाव को लेकर राजनीतिक दल भी तैयारी में जुट गए हैं. एनडीए में यह सीट जेडीयू के खाते में ही रहेगी. ऐसे में संभावित उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अभिषेक झा का नाम सामने आया है.

JDU spokesperson Abhishek Jha
देवेश चंद्र ठाकुर के साथ अभिषेक झा (ETV Bharat)

सीएम नीतीश से मिले अभिषेक झा: बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम तय कर लिए हैं, सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ई. अभिषेक झा ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है अभिषेक झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की राजनीति के लिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया है.

"आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे अभिभावक आदरणीय नीतीश कुमार जी से मिलकर आगे के राजनीतिक मिशन के लिए आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया."- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

JDU spokesperson Abhishek Jha
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा (ETV Bharat)

कौन हैं अभिषेक झा?: जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक अभिषेक झा तिरहुत स्नातक सीट से जेडीयू के उम्मीदवार होंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद अभिषेक झा के नाम की आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर दी जाएगी. अभिषेक झा पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता हैं. तिरहुत विधान परिषद सीट ब्राह्मण समाज से आने वाले देवेश चंद्र ठाकुर जीतते रहे हैं. सीतामढ़ी से उनके सांसद बन जाने के बाद अब तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से ब्राह्मण समाज से आने वाले अभिषेक झा ताल ठोकेंगे.

तिरहुत स्नातक सीट के लिए उपचुनाव कब?: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव की तैयारी एक तरह से शुरू हो गई है. वोटर लिस्ट तैयार करने की भी तैयारी 29 जुलाई से शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं महागठबंधन की तरफ से किस दल का उम्मीदवार होगा, अभी ये तय नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने विधान परिषद की सदस्यता से दिया इस्तीफा, सीतामढ़ी से चुने गये हैं सांसद - Devesh Chandra Thakur Resignation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.