ETV Bharat / state

'मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने से NDA को कोई नुकसान नहीं होगा', संजय झा का दावा - Lok Sabha Election 2024

JDU MP Sanjay Jha: जेडीयू सांसद संजय झा ने दावा किया है कि मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है, क्योंकि लोगों को पता है कि किसे प्रधानमंत्री बनाना है और कौन सी सरकार विकास कर सकती है.

JDU MP Sanjay Jha
JDU MP Sanjay Jha
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 11:53 AM IST

जेडीयू सांसद संजय झा

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की शुक्रवार को महागठबंधन में धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. इसके साथ ही सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि इससे विपक्षी खेमे को लाभ होगा और एनडीए को कई सीटों पर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हालांकि सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है. जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता को पता है कि उसे क्या करना है और कैसी सरकार बनानी है.

"मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने से एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा. एनडीए का चुनाव प्रचार चल रहा है. सभी 40 सीटों पर हमारे उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. जो माहौल देश का है, किसको प्रधानमंत्री बनाना है, कौन सी सरकार बनानी है, वह बिहार की जनता जानती है."- संजय कुमार झा, राज्यसभा सांसद, जेडीयू

एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा: संजय झा ने कहा कि मुकेश सहनी किसी के साथ चले जाएं, ये उनका निर्णय है लेकिन इससे बिहार में एनडीए पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने का मन बना लिया है. जनता भी जानती है कि देश में कौन प्रधानमंत्री होगा और कौन देश की तरक्की कर सकता है. लिहाजा बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है.

'देश में मोदी, बिहार में नीतीश': जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें और बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में विकास हो, इसके लिए लोगों ने फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी कार्यक्रम तय हो चुका है. आगे-आगे देखते हैं, क्या होता है. जब पूरी तरह से कार्यक्रम होना शुरू हो जाएगा, तब माहौल बदलेगा.

मुकेश सहनी के हिस्से में 3 सीटें: आपको बताएं कि शुक्रवार को मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में 26 सीटें आरजेडी को मिली थी. 5 सीटें वामपंथी दलों को और 9 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी. उन्होंने बताया कि आरजेडी अपने कोटे से 3 सीटें विकासशील इंसान पार्टी को दे रहा है. जिनमें गोपालगंज (सुरक्षित), झंझारपुर और मोतिहारी शामिल है.

ये भी पढ़ें:

'मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत है', बोले तेजस्वी- 'VIP 3 सीट पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव' - Mukesh Sahni Join Mahagatbandhan

बिहार में महागठबंधन के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे 'सन ऑफ मल्लाह', जानिए पूरा गुणा-गणित - Mukesh Sahani

'ब्लैकमेल कर सीट लेते हैं मुकेश सहनी, नहीं मिलेगा कोई फायदा', BJP MLA मुरारी मोहन झा - Murari Mohan Jha On Mukesh Sahni

जेडीयू सांसद संजय झा

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की शुक्रवार को महागठबंधन में धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. इसके साथ ही सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि इससे विपक्षी खेमे को लाभ होगा और एनडीए को कई सीटों पर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हालांकि सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है. जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता को पता है कि उसे क्या करना है और कैसी सरकार बनानी है.

"मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने से एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा. एनडीए का चुनाव प्रचार चल रहा है. सभी 40 सीटों पर हमारे उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. जो माहौल देश का है, किसको प्रधानमंत्री बनाना है, कौन सी सरकार बनानी है, वह बिहार की जनता जानती है."- संजय कुमार झा, राज्यसभा सांसद, जेडीयू

एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा: संजय झा ने कहा कि मुकेश सहनी किसी के साथ चले जाएं, ये उनका निर्णय है लेकिन इससे बिहार में एनडीए पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने का मन बना लिया है. जनता भी जानती है कि देश में कौन प्रधानमंत्री होगा और कौन देश की तरक्की कर सकता है. लिहाजा बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है.

'देश में मोदी, बिहार में नीतीश': जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें और बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में विकास हो, इसके लिए लोगों ने फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी कार्यक्रम तय हो चुका है. आगे-आगे देखते हैं, क्या होता है. जब पूरी तरह से कार्यक्रम होना शुरू हो जाएगा, तब माहौल बदलेगा.

मुकेश सहनी के हिस्से में 3 सीटें: आपको बताएं कि शुक्रवार को मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में 26 सीटें आरजेडी को मिली थी. 5 सीटें वामपंथी दलों को और 9 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी. उन्होंने बताया कि आरजेडी अपने कोटे से 3 सीटें विकासशील इंसान पार्टी को दे रहा है. जिनमें गोपालगंज (सुरक्षित), झंझारपुर और मोतिहारी शामिल है.

ये भी पढ़ें:

'मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत है', बोले तेजस्वी- 'VIP 3 सीट पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव' - Mukesh Sahni Join Mahagatbandhan

बिहार में महागठबंधन के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे 'सन ऑफ मल्लाह', जानिए पूरा गुणा-गणित - Mukesh Sahani

'ब्लैकमेल कर सीट लेते हैं मुकेश सहनी, नहीं मिलेगा कोई फायदा', BJP MLA मुरारी मोहन झा - Murari Mohan Jha On Mukesh Sahni

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.