पटना: राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजभवन में रहकर बिहार की चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि राजभवन से अधिकारियों से बात कराई जा रही है, ताकि लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके. जिसपर शुक्रवार को लेसी सिंह ने पलटवार किया है.
'राजद के पास कोई मुद्दा नहीं': बिहार में जदयू कोटे से मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. इसलिए लोगों को भड़काने के लिए इस तरह का बयान दिया जा रहा है. लेकिन जनता सब कुछ देख रही है. समय आ गया है, जनता इसका जवाब भी दे रही है. वह कुछ भी कर लें लेकिन जनता इनका साथ नहीं देने वाली है.
जनता सीएम और पीएम के साथ: वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. जिस तरह से हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलकर बिहार को आगे बढ़ाया है, बिहार का विकास किया है निश्चित तौर पर बिहार की जनता उनके लिए वोट कर रही है.
"राष्ट्रीय जनता दल के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. इसलिए लोगों को भड़काने के लिए इस तरह का बयान दिया जा रहा है. वह कुछ भी कर ले लेकिन जनता इस बार भी उनका साथ नहीं देने वाली है." -लेसी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार
'बिहार की जनता सच्चाई जानती': वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि प्रशांत किशोर बीजेपी का एजेंट है तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का हम क्या जवाब दें. हम तो जानते हैं कि हम लोग बीजेपी के साथ होकर काम कर रहे हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. इन लोगों को जो कहना है कहने दीजिए. सच्चाई बिहार की जनता जानती है.