सिवान: नीतीश कुमार के चहेते और पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह अक्सर अपनी हरकतों से सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले साल ही उनका बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते वीडियो वायरल हुआ था. वहीं अब उनका एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मंच से ही पूर्व विधायक खूब आंख मार रहे हैं.
पूर्व विधायक ने मंच से मारी आंख: इतना ही नहीं श्याम बहादुर सिंह ने भरी मंच से अश्लील गाना गाया. दरअसल पूरा मामला सिवान जिले के गांधी मैदान का है, जहां एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा का नामांकन था और उसके बाद एक सभा आयोजित की गई थी. महिला प्रयाशी भी मंच पर मौजूद थीं. जैसे ही सभा को संबोधित करने श्याम बहादुर से आए तो पब्लिक को देखते ही आंख मारने लगे और मजाकिया मूड में नजर आए.
श्याम बहादुर सिंह ने गाया अश्लील गाना: पब्लिक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. फिर वह लगातार तमाम जनता को आंख मारते रहे. उसमें महिला, बच्चे, जवान ,बूढ़े सभी शामिल थे. गांव की महिलाएं शर्माने लगीं. उसके बाद भरी मंच से गाना गाने लगे 'आंख मारा हो बाबू आंख मारो.' मंच पर महिला प्रत्याशी सहित कई नेता एनडीए गठबंधन के मौजूद थे, लेकिन पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह गाना गाते रहे.
कौन है श्याम बहादुर सिंह: श्याम बहादुर सिंह बड़हरिया विधानसभा से जदयू कोटे से विधायक रह चुके हैं. नीतीश कुमार के काफी करीबी भी माने जाते हैं. श्याम बहादुर सिंह शराबबंदी पर एक पियक्कड़ सम्मेलन कराने की बात भी कर चुके हैं. जिसके बाद से उनकी बहुत किरकिरी भी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- 'शराबबंदी कानून में होना चाहिए संशोधन', नीतीश के करीबी पूर्व MLA श्याम बहादुर सिंह की मांग