मधुबनीः एनडीए के जदयू उम्मीदवार निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल ने झंझारपुर लोकसभा से सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, परिवहन मंत्री शीला मंडल, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद सभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार की तारीफ की.
"सम्राट चौधरी ने बताया रामचंद्र मंडल ने अपना नामांकन दाखिल किया है. विकसित भारत, सुंदर भारत, विकसित बिहार बनाने की आवश्यकता है. आप लोग अपना आशीर्वाद देकर सांसद विधायक को जीताकर भेजते हैं तो हम सरकार बनाते हैं. मजबूत सरकार बनने से देश विकसित होगा. आपलोग रामप्रीत मंडल को वोट कीजिए." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
'हमेशा आवाज उठाते आए हैं': जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने बताया हमेशा हमने आवाज उठाने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हमारे प्रिय नेता नितीश कुमार जी विकास कर रहे हैं. आगे भी विकास होगा. दुनिया में हम अपना परचम लहरा रहे हैं.
"लौकहा रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन को लेकर बाकी काम को पूरा करने का प्रयास करेंगे. हम तो पहले भी आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे. एक प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर आवाज उठाएंगे." -रामप्रीत मंडल, जदयू उम्मीदवार, झंझारपुर
कई नेता रहे मौजूदः एनडीए प्रत्याशी के नामांकन सभा में राज्यसभा सांसद संजय झा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा परिवहन मंत्री शीला मंडल सहित कई संख्या में लोग उपस्थित हुए. सभी लोगों ने रामप्रीत मंडल को वोट करने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः 'सरकार में रहते तेजस्वी ने अपने विभाग में कितनी नौकरी दी?' सम्राट चौधरी ने रोजगार पर घेरा - lok sabha election 2024