ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन, सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री रहे मौजूद - lok sabha election 2024

Sitamarhi Lok Sabha seat के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. पांचवें चरण चुनाव के लिए आज 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हुआ. इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने नामांकन किया. पढ़ें, विस्तार से.

जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने नामांकन किया.
जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने नामांकन किया.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 6:32 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हुआ. नामांकन के पहले दिन एनडीए के जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जमा खान, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी, देवेंद्र साह सहित कई नेता मौजूद रहे.

विकास के नाम पर करें मतदानः नामांकन के बाद हवाई अड्डा मैदान में सभा का आयोजन किया गया. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि माई-बाप नहीं विकास के नाम पर मतदान करें. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन, खाना बनाने को लेकर उज्ज्वला योजना का लाभ हर गरीब परिवारों को दिया है. समाज के हर तबके को नरेंद्र मोदी अपना परिवार मानते हैं. केंद्र में फिर से सरकार बनाने को लेकर एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करा कर लोकसभा भेजें और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.

सभा स्थल पर मौजूद नेता.
सभा स्थल पर मौजूद नेता.

भीड़ देखकर गदगद हुए विजय चौधरीः संसदीय कार्य और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में लोग जिस तरह से मौजूद हैं उससे लग रहा है कि इस बार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराकर सीतामढ़ी की जनता देवेश चंद्र ठाकुर को लोकसभा भेजेगी. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार 20 वर्षों से नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लोगों के हित में जो विकास का काम किया है वह सभी लोग देख रहे हैं. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि अगर देश को विश्व गुरु बनाना है, विकसित भारत का निर्माण करना है तो एनडीए प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीत कर लोकसभा भेजें.

पुनौरा धाम का होगा विकासः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा भारत का नाम आज विदेश में भी सम्मान के साथ लिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का भी विकास किया है. इसी कारण सभी जाति और धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. आप भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रिकॉर्ड मतों से इन्हें जीत कर लोकसभा भेजें. अब राम मंदिर के निर्माण के बाद माता सीता की जन्म भूमि पुनौरा धाम का विकास होगा. मौके पर विधायक अमरेंद्र पांडे, जदयू के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे.

"हर जाति और तबके के लोगों का समर्थन मिल रहा है. विगत 22 वर्षों में विकास का काम किया है, उसे देखकर जनता हमारे पक्ष में मतदान करेगी. कभी किसी से जाति या धर्म नहीं पूछा और सभी तबके के लोगों का काम किया."- देवेश चंद्र ठाकुर, जदयू प्रत्याशी, सीतामढ़ी

इसे भी पढ़ेंः 'मैं जो कहता हूं वह करके दिखाता हूं', NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर बोले- विपक्ष को नहीं मिल रहा है उम्मीदवार - NDA Candidate Devesh Chandra Thakur

इसे भी पढ़ेंः 'विश्व के मानचित्र पर होगा पुनौरा धाम', सीतामढ़ी के लोगों से NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर का वादा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर ने गांव-गांव किया जनसंपर्क, बोले- 'सीतामढ़ी में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर' - NDA Candidate Devesh Chandra Thakur

सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हुआ. नामांकन के पहले दिन एनडीए के जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जमा खान, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी, देवेंद्र साह सहित कई नेता मौजूद रहे.

विकास के नाम पर करें मतदानः नामांकन के बाद हवाई अड्डा मैदान में सभा का आयोजन किया गया. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि माई-बाप नहीं विकास के नाम पर मतदान करें. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन, खाना बनाने को लेकर उज्ज्वला योजना का लाभ हर गरीब परिवारों को दिया है. समाज के हर तबके को नरेंद्र मोदी अपना परिवार मानते हैं. केंद्र में फिर से सरकार बनाने को लेकर एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करा कर लोकसभा भेजें और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.

सभा स्थल पर मौजूद नेता.
सभा स्थल पर मौजूद नेता.

भीड़ देखकर गदगद हुए विजय चौधरीः संसदीय कार्य और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में लोग जिस तरह से मौजूद हैं उससे लग रहा है कि इस बार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराकर सीतामढ़ी की जनता देवेश चंद्र ठाकुर को लोकसभा भेजेगी. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार 20 वर्षों से नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लोगों के हित में जो विकास का काम किया है वह सभी लोग देख रहे हैं. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि अगर देश को विश्व गुरु बनाना है, विकसित भारत का निर्माण करना है तो एनडीए प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीत कर लोकसभा भेजें.

पुनौरा धाम का होगा विकासः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा भारत का नाम आज विदेश में भी सम्मान के साथ लिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का भी विकास किया है. इसी कारण सभी जाति और धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. आप भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रिकॉर्ड मतों से इन्हें जीत कर लोकसभा भेजें. अब राम मंदिर के निर्माण के बाद माता सीता की जन्म भूमि पुनौरा धाम का विकास होगा. मौके पर विधायक अमरेंद्र पांडे, जदयू के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे.

"हर जाति और तबके के लोगों का समर्थन मिल रहा है. विगत 22 वर्षों में विकास का काम किया है, उसे देखकर जनता हमारे पक्ष में मतदान करेगी. कभी किसी से जाति या धर्म नहीं पूछा और सभी तबके के लोगों का काम किया."- देवेश चंद्र ठाकुर, जदयू प्रत्याशी, सीतामढ़ी

इसे भी पढ़ेंः 'मैं जो कहता हूं वह करके दिखाता हूं', NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर बोले- विपक्ष को नहीं मिल रहा है उम्मीदवार - NDA Candidate Devesh Chandra Thakur

इसे भी पढ़ेंः 'विश्व के मानचित्र पर होगा पुनौरा धाम', सीतामढ़ी के लोगों से NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर का वादा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर ने गांव-गांव किया जनसंपर्क, बोले- 'सीतामढ़ी में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर' - NDA Candidate Devesh Chandra Thakur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.