अलवर: प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भजनलाल सरकार प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व के समय पर राजस्थान में अपराध, कानून व्यवस्था, किसान आत्महत्या जैसे मामले चरम पर थे. राज्य में पेपर लीक हो रहे थे. उस दौरान राजस्थान में हालात विकट थे. भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए एसआईटी व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया. जवाहर सिंह बेढम राजस्थान सरकार के 1 साल पूर्व होने के अवसर पर अलवर जिले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
बातचीत के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने सबसे बड़ा कार्य 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित हुए राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए. इसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित कर राजस्थान में निवेश सुनिश्चित करने के लिए सफलतम आयोजन किया. राइजिंग राजस्थान के शुभारंभ के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने भी प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के राज की तुलना करें तो, आज संतुष्टि होती है कि भाजपा के राज में प्रदेश में गंभीर प्रकृति के अपराध में भारी कमी आई है. संगठित अपराध करने वाले लोग अपराध छोड़ने को मजबूर हुए हैं. राजस्थान की पुलिस अपराधियों व पेपर लीक की बड़ी बड़ी मछलियों को पड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य कर रही है. इस मामले में जांच जारी है. उन्होंने बताया कि सरकार के पहले बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोड कनेक्टिविटी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व सिंचाई और पीने के लिए पानी का ध्यान रखा.
पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा पार्टी के वरिष्ठ राजनेता हैं, वे स्वयं सरकार हैं: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम
कांग्रेस ने ईआरसीपी को छोड़ कुर्सी की चिंता की: गृह राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी की महत्वपूर्ण योजना पर खेल खेलते हुए कोरोना में भी कुर्सी की लड़ाई लड़ने लगे. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता के हितों का ध्यान नहीं रखकर अपनी कुर्सी की चिंता की. लेकिन भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी योजना का एमओयू किया. आने वाले 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना की आधारशिला रखेंगे. इससे पूर्वी राजस्थान की प्यास बुझेगी व किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा.
पढ़ें: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किए श्रीनाथजी के दर्शन - गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि भाजपा की सोच है कि जिस कार्य का शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन भी पार्टी ही करती है. उन्होंने कहा कि अलवर व भरतपुर के किसानों को सिंचाई का पानी भी भाजपा के इसी कार्यकाल में इस योजना के तहत मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों को दोपहर में भी बिजली मिले, इसके लिए लगातार प्रयासरत है. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के 50 स्थान का परिसीमन किया गया है. जनप्रतिनिधियों के सुझाव देने पर उस क्षेत्र में थानों के परिसीमन पर विचार कर लागू किया जाएगा.