जौनपुर: यूपी में लगातार मुठभेड़ हो रही हैं, अपराधी पकड़े जा रहे हैं लेकिन, कानून और पुलिस का भय लोगों के बीच से समाप्त होता नजर आ रहा है. इसकी बानगी जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगुपुर कलां गांव में देखने को मिला. जहां पीआरवी के जवान मारपीट की घटना को सुलझाने के लिए गए थे. वहां दबंगों ने पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनकर सिपाही और होमगार्ड को बंधक बना लिया. बाद में फोर्स ने पहुंच कर दोनों को किसी तरह छुड़ाया.
मारपीट की सूचना समर बहादुर सिंह ने पुलिस को दी थी. बताया था कि उनके पड़ोसी अजीत सिंह और शिवानंद पंडित के बीच मारपीट की गई है. सूचना पर टू व्हीलर पीआरवी के जवान विनोद और अजीत मौके पर पहुंच. झगड़ा निपटाने के लिए जैसे ही दोनों आगे बढ़े, वैसे ही दबंगों ने पिस्टल छीनकर दोनों को बंधक बना लिया. इसकी जानकारी होते ही सीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में फोर्स गांव पहुंची और अपने जवानों को छुड़ाया.
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. इस घटना के बाद दोनों आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. घटना को लेकर शाहगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं.
पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुठभेड़ कर रही है. ऐसे में इस तरह की तस्वीर आना कहीं ना कहीं जौनपुर पुलिस पर एक बड़ा सवालिया निशान है. जिस तरह मारपीट की घटना सुलझाने गई पीआरवी टू व्हीलर के दो सिपाहियों को दबंगों ने बंधक बनाकर उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली तो कहीं न कही एक बात तो साफ है कि आम जनता में कानून और पुलिस का भय नहीं रहा.
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि देर रात मारपीट की सूचना पर पीआरवी 112 शाहगंज कोतवाली के अरगुपुर कलां गांव में पहुंची थी. दोनों जवान मारपीट की घटना को सुलझा रहे थे, इसी दौरान दबंगों ने सिपाहियों के साथ विवाद कर लिया, जिसकी सूचना पर सर्किल की फोर्स गांव में पहुंची और दोनों जवानो को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गजब! यहां एंबुलेंस से मरीजों को नहीं पौधों को ढोया जाता; अफसर बोले- लोडर नहीं है तो क्या करें