जोधपुर : संभाग में बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है. अजमेर और वागड़ क्षेत्र में बारिश होने से बांधों में पानी की आवक जारी है. जोधपुर का जसवंत सागर बांध शुक्रवार देर शाम को छलक गया. डैम में क्षमता से 26 फीट ज्यादा पानी आ गया है. वहीं, जंवाई बांध में अभी 15.72 मीटर पानी आया है, जो डैम के क्षमता से तीन मीटर कम है. हालांकि, माना जा रहा है, अभी पानी की आवक जारी रहेगी. अगर जंवाई बांध छलका तो क्षेत्र के अगले दो साल आराम से निकल सकेंगे. पूरे संभाग के बांधों में 681 क्यूबिक मीटर पानी भर गया है, जो गत बार से एक फीसदी अधिक है.
17 साल बाद हुआ ओवर फ्लो : जोधपुर के बिलाड़ा के पिचियाक स्थित जसवंत सागर बांध में पानी का स्तर शुक्रवार शाम को गेज को पार कर गया. बांध की क्षमता 8.69 मीटर यानी 26 फीट है. बांध के भरने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में बांध को देखने के लिए एकत्र हो गए. ढोल थाली बजाकर व गैर नृत्य कर पानी का स्वागत किया. वहीं, मौके पर स्थानीय सांसद पीपी चौधरी भी बांध देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है. बांध पूरी तरह से मजबूत हैं. लंबे समय के बाद लोगों को खुशी मिली है.
इसे भी पढ़ें - PKC-ERCP के पहले नोनेरा डैम से शुरू हुई टेस्टिंग, दो गेट खोल कर 13000 क्यूसेक पानी कालीसिंध में किया प्रवाहित - ERCP First Dam
कुएं होंगे रिचार्ज, 12 से अधिक गावों को लाभ : जसवंत सागर बांध का केसमेंट एरिया काफी बड़ा है. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा गांव और आसपास की धाणियां इससे लाभान्वित होंगे. वहीं, सांसद पीपी चौधरी ने बताया कि पानी भरने से पूरे इलाके में वाटर रिचार्ज होगा. इससे कुएं का जलस्तर भी सुधरेगा, जिसका फायदा किसानों और आमजन को होगा.
अब जंवाई का इंतजार : पाली जिले के सुमेरपुर स्थित जंवाई बांध में वागड़ के इलाके में हो रही बारिश का पानी लगातार आ रहा है. जंवाई बांध की क्षमता 18.67 मीटर है. शुक्रवार तक इसमें 15.39 मीटर पानी आ चुका है. अगर एक दो बारिश और हो जाती है तो यहां भी चादर चलने लगेगी. गत वर्ष बीपर जॉय तूफान के चलते अतिरिक्त पानी आने से बांध ओवर फ्लो हुआ था.