ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर रोशनी से नहा उठे मथुरा के मंदिर, रात 12 बजे जन्मेंगे कान्हा, 50 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 35 रास्तों पर रूट डायवर्जन - Janmashtami 2024 - JANMASHTAMI 2024

मथुरा में आज कान्हा के जन्म उत्सव की धूम है. लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं. रात से कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. जबरदस्त भीड़ को देखते हुए मथुरा- वृंदावन के 35 से ज्यादा रास्तों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है. 50 से ज्यादा स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

मथुरा में कान्हा के जन्म उत्सव का उल्लास.
मथुरा में कान्हा के जन्म उत्सव का उल्लास. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 11:49 AM IST

नाचते-गाते खुशियां मना रहे भक्त. (Video Credit; ETV Bharat)

मथुरा : धर्मनगरी आज जन्माष्टमी के उल्लास में डूबी है. अष्टमी के साथ आधी रात को रोहिणी नक्षत्र के संयोग ने इस पर्व को और भी खास बना दिया है. त्यौहार से पहले ही हर मंदिर रोशनी से नहा उठे हैं. गलियां भी रोशन हो चुकी हैं. यह कान्हा का 5251वां जन्म उत्सव है. रात 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे. तीन दिनों तक करीब 50 लाख श्रद्धालु लड्डू गोपाल के अलौकिक दर्शन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस खास पल के गवाह बनेंगे. कृष्‍ण जन्म उत्सव का हिस्सा बनने के लिए वह मथुरा आएंगे. वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से कई किमी की दूरी तक भक्तों की जबरदस्त भीड़ है. इसके मद्दनेजर मथुरा-वृंदावन में करीब 4100 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वे चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं. कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया. 50 से अधिक स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

जन्मोत्सव के पूर्व ही उल्लास में डूबे भक्त. (Video Credit; ETV Bharat)

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी की हर गली हर्षित है. देश-विदेश से भक्त अपने आराध्य के दर्शन की लालसा लेकर मथुरा पहुंचे हैं. घरों में भजन-कीर्तन हो रहे हैं. हर गली में भक्तों की भीड़ है. द्वारिकाधीश मंदिर में भक्तों की कतार लगी हुई है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भी भीड़ है. यहां बिहारी जी की भव्य मूर्ति है. यहां पूरे साल भक्त दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं. जन्माष्टमी पर यहां काफी भीड़ होती है. बांके बिहारी मंदिर में शाम को आरती होगी. रात में भगवान का अभिषेक होगा. इसके बाद साल में एक बार होने वाली मंगला आरती भी होगी.

मंदिरों में उमड़ने लगी भीड़.
मंदिरों में उमड़ने लगी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
मथुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम.
मथुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. (Photo Credit; ETV Bharat)

सोमवार की सुबह से ही भक्तों का उल्लास दोगुना हो चला है. जैसे-जैसे कान्हा के जन्म की शुभ घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कान्हा के भक्ति में डूबे लोगों का रोम-रोम पुलकित होता जा रहा है. दूर-दराज से लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है. ऐसे में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. यह डायवर्जन रविवार की रात 8 बजे से लागू हो चुका है. यह कार्यक्रम से समापन तक जारी रहेगा.

जन्माष्टमी पर होंगे अद्भुत दर्शन.
जन्माष्टमी पर होंगे अद्भुत दर्शन. (Photo Credit; ETV Bharat)

इन मार्गों पर है रूट डायवर्जन : गोवर्धन चौराहा एवं मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल भारी वाहन रोडवेज बस, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे. रोडवेज बसें औद्योगिक क्षेत्र जयगुरुदेव एनएच-19 होकर मालगोदाम तक आएगी एवं इसी मार्ग से वापस अपने गन्तव्य को जाएगी. भूतेश्वर तिराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ सभी प्रकार के चार पहिया, टेंपो, ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

मसानी चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल /भारी वाहन नगर निगम की बसें, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. साथ ही चार पहिया वाहन, टेंपो, ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा. मसानी चौराहा से चौक बाजार / लाल दरबाजा की ओर समस्त प्रकार के वाहन वर्जित रहेंगे.

गोकरन तिराहा से चौक बाजार एवं चौक बाजार से द्वारिकाधीश मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. बस स्टैंड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली रोडवेज व नगर निगम की बसें भूतेश्वर की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी. ये सभी बसे मालगोदाम वाले रास्ते से होकर अपने गंतव्य हो जा सकेंगी.

स्टेट बैंक चौराहा से सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहन, ट्रैक्टर आदि वाहन भूतेश्वर की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. यह सभी वाहन धौली प्याऊ होकर अपने जा सकेंगे. कृष्णापुरी से सभी प्रकार के कॉमर्शियल / भारी वाहन होलीगेट की तरफ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगें. जीआईसी कॉलेज वैरियर से चार पहिया, ऑटो, ई- रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबंधित रहेंगे.

लक्ष्मी नगर चौराहा से एनसीसी तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल / भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. डींग गेट चौराहा से सभी प्रकार के वाहनो को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ प्रतिबंधित किया जाएगा, गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन को भी रोका जा सकता है.

भरतपुर गेट से डींग गेट की ओर समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन ऑटो, ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे. मछली फाटक टैक चौराहा से आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन ऑटो, ई-रिक्शा को रोका जाएगा. महाविद्या कालोनी बैरियर से रूपम तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. रूपम तिराह से महाविद्या कालोनी की ओर समस्त प्रकार के वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे.

गणेशरा कट एनएच-19 बैरियर से पोतरा कुण्ड श्री कृष्ण जन्मभूमि की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. भैस बहौरा के.आर. डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. बीएन पोद्दार कॉलेज / छावनी रेलवे स्टेशन गेट नं-2 बैरियर से चार पहिया, ऑटो, ई- रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबंधित रहेंगे. स्टेट बैक चौराहा से भरतपुर गेट की ओर चार पहिया वाहन, कॉमर्शियल वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.

रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ से स्टेट बैक चौराहा की तरफ सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल एवं रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी. आवश्यकता पड़ने पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे. नए बस स्टैंड से भूतेश्वर तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. एनएच-19 बजरंग धर्मकांटा अण्डरपास महोली रोड से नया बस स्टेण्ड की ओरभारी / कॉमर्शियल वाहन रोडवेज बसों पर प्रतिबंध रहेगा.

इन वाहनों को मिलेगी छूट : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए 62 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं. पार्किंग स्थलों में वाहनों को पार्क कराया जाएगा. जन्माष्टमी के अवसर पर 27 अगस्त तक फायर सर्विस / एंबुलेंस आदि के लिए आवागमन खुला रहेगा.

27 अगस्त तक यहां पार्क कर सकते हैं वाहन : वीवीआईपी / वीआईपी एवं उच्चाधिकारियों की पार्किंग नगर पालिका पार्किंग पोतरा कुंड के पश्चिम में हो सकेगी. इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे / वृन्दावन की ओर से श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहन पीएमबी पॉलीटेक्निक स्कूल, राजेश सैनी / अनुज चौधरी का खाली प्लॉट, आरके ज्वैलर्स का खाली प्लॉट जयसिंह पुरा में पार्क हो सकेंगे.

इसके अलावा गोकुल रेस्टोंरेट/ एनएच-19 से मसानी की ओर आने वाले वाहन आरएसएस संस्था के सामने पार्किंग (निकट कल्याणा करोती), गोविन्द मित्तल का प्लॉट गोकुल रेस्टोरेंट के पास, आईएसबीटी बस अड्डा एनएच -19, रामलीला ग्राउंड कल्याणम करोति के पास पार्क हो सकेंगे.

गोवर्धन चौराहा एवं मंडी चौराहे से भूतेश्वर की ओर आने वाले वाहन भूतेश्वर फायर सर्विस, नगर निगम मार्केट कृष्णा नगर बिजलीघर के पास पार्क हो सकेंगे. इसी कड़ी में एनएच-19 होकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहन मंडी परिसर में पार्क हो सकेंगे.

यमुना एक्सप्रेस–वे होकर लक्ष्मी नगर होकर आने वाले वाहन जीआईसी इंटर कालेज, रामलीला मैदान सदर बाजार में पार्क होंगे. टाउनशिप चौराहा गौकुल बैराज की तरफ से आने वाले वाहन सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज पर पार्क किए जाएंगे. क्लेन्सी इंटर कॉलेज मैदान में भी खड़े हो सकेंगे.

एनएच-19 थाना हाईवे की तरफ से आने वाले वाहन रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ पर पार्क किए जाएंगे.

एनएच-19 जयगुरुदेव आश्रम कट से बस स्टैंड की ओर आने वाले वाहन रेलवे मालगोदाम स्थित खाली मैदान पर पार्क कराए जाएंगे.

मीडिया-ओबीवैन के लिए केजेएस गेट नम्बर 01 के पास (मुख्य द्वार) पर पार्किंग.

वृंदावन में इन रास्तों पर रूट डायवर्जन : छटीकरा से कस्बा वृन्दावन की ओर भारी / कॉमर्शियल वाहन नहीं चलेंगे. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेंगे. वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन वृन्दावन की ओर नहीं चलेंगे. रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

वृन्दावन कट, पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन वर्जित रहेंगे.

जैत गांव कट से एनएच-19से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -19 से भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर प्रवेश नहीं करेंगे. गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

यहां रहेगी पार्किग

27 अगस्त तक यमुना एक्सप्रेस- वे से कस्बा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शिवा ढाबा के सामने, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि), पवन हंस हैलीपैड, मंडी पार्किंग, दारुक पार्किंग, TFC मैदान में पार्क कराया जाएगा.

थुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन TFC मैदान पार्किंग, चौहान पार्किंग, मंडी पार्किंग, ITI कॉलेज पार्किंग (समस्त प्रकार की बडी बसें / ट्रैवलर) में पार्क कराए जाएंगे. पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा में चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे.

NH-19 छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन), माता वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में खाली मैदान में पार्किंग-3 (बड़े वाहन), रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन), रुकमणि बिहार गोलचक्कर के पास पार्किंग, मल्टीलेबल पार्किंग, हरेकृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (ई-रिक्शा स्टैंड), प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग, जादौन पार्किंग (वीआईपी पार्किंग).

NH-19 थाना जैत कट से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन रामताल चौराहा के पास खाली भूमि (बड़े वाहन बस/ट्रैवलर, चार पहिया) में पार्क हो सकेंगे. शिखर तिराहा के पास पार्किंग (चार पहिया वाहन), श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 33 स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया गया है.

यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का पूजन, पूरी होगी हर मनोकामना, अष्टमी तिथि-रोहिणी नक्षत्र पर बन रहा अद्भुत संयोग

नाचते-गाते खुशियां मना रहे भक्त. (Video Credit; ETV Bharat)

मथुरा : धर्मनगरी आज जन्माष्टमी के उल्लास में डूबी है. अष्टमी के साथ आधी रात को रोहिणी नक्षत्र के संयोग ने इस पर्व को और भी खास बना दिया है. त्यौहार से पहले ही हर मंदिर रोशनी से नहा उठे हैं. गलियां भी रोशन हो चुकी हैं. यह कान्हा का 5251वां जन्म उत्सव है. रात 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे. तीन दिनों तक करीब 50 लाख श्रद्धालु लड्डू गोपाल के अलौकिक दर्शन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस खास पल के गवाह बनेंगे. कृष्‍ण जन्म उत्सव का हिस्सा बनने के लिए वह मथुरा आएंगे. वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से कई किमी की दूरी तक भक्तों की जबरदस्त भीड़ है. इसके मद्दनेजर मथुरा-वृंदावन में करीब 4100 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वे चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं. कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया. 50 से अधिक स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

जन्मोत्सव के पूर्व ही उल्लास में डूबे भक्त. (Video Credit; ETV Bharat)

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी की हर गली हर्षित है. देश-विदेश से भक्त अपने आराध्य के दर्शन की लालसा लेकर मथुरा पहुंचे हैं. घरों में भजन-कीर्तन हो रहे हैं. हर गली में भक्तों की भीड़ है. द्वारिकाधीश मंदिर में भक्तों की कतार लगी हुई है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भी भीड़ है. यहां बिहारी जी की भव्य मूर्ति है. यहां पूरे साल भक्त दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं. जन्माष्टमी पर यहां काफी भीड़ होती है. बांके बिहारी मंदिर में शाम को आरती होगी. रात में भगवान का अभिषेक होगा. इसके बाद साल में एक बार होने वाली मंगला आरती भी होगी.

मंदिरों में उमड़ने लगी भीड़.
मंदिरों में उमड़ने लगी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
मथुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम.
मथुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. (Photo Credit; ETV Bharat)

सोमवार की सुबह से ही भक्तों का उल्लास दोगुना हो चला है. जैसे-जैसे कान्हा के जन्म की शुभ घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कान्हा के भक्ति में डूबे लोगों का रोम-रोम पुलकित होता जा रहा है. दूर-दराज से लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है. ऐसे में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. यह डायवर्जन रविवार की रात 8 बजे से लागू हो चुका है. यह कार्यक्रम से समापन तक जारी रहेगा.

जन्माष्टमी पर होंगे अद्भुत दर्शन.
जन्माष्टमी पर होंगे अद्भुत दर्शन. (Photo Credit; ETV Bharat)

इन मार्गों पर है रूट डायवर्जन : गोवर्धन चौराहा एवं मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल भारी वाहन रोडवेज बस, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे. रोडवेज बसें औद्योगिक क्षेत्र जयगुरुदेव एनएच-19 होकर मालगोदाम तक आएगी एवं इसी मार्ग से वापस अपने गन्तव्य को जाएगी. भूतेश्वर तिराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ सभी प्रकार के चार पहिया, टेंपो, ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

मसानी चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल /भारी वाहन नगर निगम की बसें, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. साथ ही चार पहिया वाहन, टेंपो, ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा. मसानी चौराहा से चौक बाजार / लाल दरबाजा की ओर समस्त प्रकार के वाहन वर्जित रहेंगे.

गोकरन तिराहा से चौक बाजार एवं चौक बाजार से द्वारिकाधीश मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. बस स्टैंड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली रोडवेज व नगर निगम की बसें भूतेश्वर की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी. ये सभी बसे मालगोदाम वाले रास्ते से होकर अपने गंतव्य हो जा सकेंगी.

स्टेट बैंक चौराहा से सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहन, ट्रैक्टर आदि वाहन भूतेश्वर की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. यह सभी वाहन धौली प्याऊ होकर अपने जा सकेंगे. कृष्णापुरी से सभी प्रकार के कॉमर्शियल / भारी वाहन होलीगेट की तरफ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगें. जीआईसी कॉलेज वैरियर से चार पहिया, ऑटो, ई- रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबंधित रहेंगे.

लक्ष्मी नगर चौराहा से एनसीसी तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल / भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. डींग गेट चौराहा से सभी प्रकार के वाहनो को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ प्रतिबंधित किया जाएगा, गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन को भी रोका जा सकता है.

भरतपुर गेट से डींग गेट की ओर समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन ऑटो, ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे. मछली फाटक टैक चौराहा से आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन ऑटो, ई-रिक्शा को रोका जाएगा. महाविद्या कालोनी बैरियर से रूपम तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. रूपम तिराह से महाविद्या कालोनी की ओर समस्त प्रकार के वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे.

गणेशरा कट एनएच-19 बैरियर से पोतरा कुण्ड श्री कृष्ण जन्मभूमि की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. भैस बहौरा के.आर. डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. बीएन पोद्दार कॉलेज / छावनी रेलवे स्टेशन गेट नं-2 बैरियर से चार पहिया, ऑटो, ई- रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबंधित रहेंगे. स्टेट बैक चौराहा से भरतपुर गेट की ओर चार पहिया वाहन, कॉमर्शियल वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.

रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ से स्टेट बैक चौराहा की तरफ सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल एवं रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी. आवश्यकता पड़ने पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे. नए बस स्टैंड से भूतेश्वर तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. एनएच-19 बजरंग धर्मकांटा अण्डरपास महोली रोड से नया बस स्टेण्ड की ओरभारी / कॉमर्शियल वाहन रोडवेज बसों पर प्रतिबंध रहेगा.

इन वाहनों को मिलेगी छूट : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए 62 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं. पार्किंग स्थलों में वाहनों को पार्क कराया जाएगा. जन्माष्टमी के अवसर पर 27 अगस्त तक फायर सर्विस / एंबुलेंस आदि के लिए आवागमन खुला रहेगा.

27 अगस्त तक यहां पार्क कर सकते हैं वाहन : वीवीआईपी / वीआईपी एवं उच्चाधिकारियों की पार्किंग नगर पालिका पार्किंग पोतरा कुंड के पश्चिम में हो सकेगी. इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे / वृन्दावन की ओर से श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहन पीएमबी पॉलीटेक्निक स्कूल, राजेश सैनी / अनुज चौधरी का खाली प्लॉट, आरके ज्वैलर्स का खाली प्लॉट जयसिंह पुरा में पार्क हो सकेंगे.

इसके अलावा गोकुल रेस्टोंरेट/ एनएच-19 से मसानी की ओर आने वाले वाहन आरएसएस संस्था के सामने पार्किंग (निकट कल्याणा करोती), गोविन्द मित्तल का प्लॉट गोकुल रेस्टोरेंट के पास, आईएसबीटी बस अड्डा एनएच -19, रामलीला ग्राउंड कल्याणम करोति के पास पार्क हो सकेंगे.

गोवर्धन चौराहा एवं मंडी चौराहे से भूतेश्वर की ओर आने वाले वाहन भूतेश्वर फायर सर्विस, नगर निगम मार्केट कृष्णा नगर बिजलीघर के पास पार्क हो सकेंगे. इसी कड़ी में एनएच-19 होकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहन मंडी परिसर में पार्क हो सकेंगे.

यमुना एक्सप्रेस–वे होकर लक्ष्मी नगर होकर आने वाले वाहन जीआईसी इंटर कालेज, रामलीला मैदान सदर बाजार में पार्क होंगे. टाउनशिप चौराहा गौकुल बैराज की तरफ से आने वाले वाहन सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज पर पार्क किए जाएंगे. क्लेन्सी इंटर कॉलेज मैदान में भी खड़े हो सकेंगे.

एनएच-19 थाना हाईवे की तरफ से आने वाले वाहन रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ पर पार्क किए जाएंगे.

एनएच-19 जयगुरुदेव आश्रम कट से बस स्टैंड की ओर आने वाले वाहन रेलवे मालगोदाम स्थित खाली मैदान पर पार्क कराए जाएंगे.

मीडिया-ओबीवैन के लिए केजेएस गेट नम्बर 01 के पास (मुख्य द्वार) पर पार्किंग.

वृंदावन में इन रास्तों पर रूट डायवर्जन : छटीकरा से कस्बा वृन्दावन की ओर भारी / कॉमर्शियल वाहन नहीं चलेंगे. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेंगे. वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन वृन्दावन की ओर नहीं चलेंगे. रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

वृन्दावन कट, पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन वर्जित रहेंगे.

जैत गांव कट से एनएच-19से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -19 से भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर प्रवेश नहीं करेंगे. गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

यहां रहेगी पार्किग

27 अगस्त तक यमुना एक्सप्रेस- वे से कस्बा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शिवा ढाबा के सामने, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि), पवन हंस हैलीपैड, मंडी पार्किंग, दारुक पार्किंग, TFC मैदान में पार्क कराया जाएगा.

थुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन TFC मैदान पार्किंग, चौहान पार्किंग, मंडी पार्किंग, ITI कॉलेज पार्किंग (समस्त प्रकार की बडी बसें / ट्रैवलर) में पार्क कराए जाएंगे. पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा में चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे.

NH-19 छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन), माता वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में खाली मैदान में पार्किंग-3 (बड़े वाहन), रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन), रुकमणि बिहार गोलचक्कर के पास पार्किंग, मल्टीलेबल पार्किंग, हरेकृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (ई-रिक्शा स्टैंड), प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग, जादौन पार्किंग (वीआईपी पार्किंग).

NH-19 थाना जैत कट से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन रामताल चौराहा के पास खाली भूमि (बड़े वाहन बस/ट्रैवलर, चार पहिया) में पार्क हो सकेंगे. शिखर तिराहा के पास पार्किंग (चार पहिया वाहन), श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 33 स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया गया है.

यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का पूजन, पूरी होगी हर मनोकामना, अष्टमी तिथि-रोहिणी नक्षत्र पर बन रहा अद्भुत संयोग

Last Updated : Aug 26, 2024, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.