जशपुर: ''धरती आबा'' भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जशपुर में बड़ा आयोजन किया जा रहा है. बिरसा मुंडा की जयंती पर 13 नवंबर को राज्य शासन ने जनजातीय गौरव दिवस मनाए जाने का ऐलान भी किया है. जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर माय भारत यूथ वालंटियर्स के दस हजार कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल होंगे. आयोजन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि दो रंगारंग कार्यक्रमों का अभ्यास चल रहा है. हमारी कोशिश है कि जनजातीय गौरव दिवस के जरिए युवाओं में जागरुता और संस्कृति को सहेजने की भावना जगा सकें.
जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियां: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और सीएम विष्णु देव साय सहित कई मंत्री शामिल होंगे. शासन की कोशिश है कि जनजातीय गौरव दिवस को एक बड़े आयोजन के तौर पर किया जाए. आदिवासी संस्कृति और परंपरा को लोगों तक पहुंचाया जाए. महान आदिवासी परंपरा की विरासत को याद किया जाए. युवाओं और अपनी आने वाली पीढ़ी को आदिवासी महानायकों की गाथा बताई जाए. अपनी संस्कृति और प्राचीन परपंरा का विस्तार किया जाए. जनजातीय गौरव दिवस पर निकाली जाने वाली पदयात्रा में माय भारत यूथ वालंटियर्स के 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे.
पदयात्रा बालाछापर गांव से शुरु होकर लगभग सात किमी की दूरी तय करते हुए रणजीत सिंह स्टेडियम पहुंचेगी. विशाल पदयात्रा शहर के गम्हरिया, दौड़ाका चौरा, जैन मंदिर चौक, बिरसा मुंडा चौक, महाराजा चौक होते हुए रणजीता स्टेडियम जाएगी. यह पदयात्रा युवाओं, आदिवासी नेताओं और समुदाय के सदस्यों को आदिवासी विरासत और भावना को जीवंत करेगी, एकजुट बनाएगी. :रोहित व्यास, कलेक्टर
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पदयात्रा: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की याद में निकाली जाने वाली पदयात्रा में जिले के प्रभारी और वित्त मंत्री ओपी चौधरी, आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम, युवा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा सहित सांसद राधेश्याम राठिया शामिल होंगे. कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और विधायक गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदा सिंह जूदेव शामिल होंगी.