ETV Bharat / state

चोरी के बकरे से चल रहा था हांडी मटन का ढाबा, पुलिस पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए - Jamui Handi Mutton Dhaba - JAMUI HANDI MUTTON DHABA

Park View Mutton Handi Jamui : चोरी होने की बात तो सभी लोगों ने सुनी होगी, लेकिन बकरी-पाठा एवं खस्सी की चोरी कर मटन हांडी का धंधा करने की बात आपने नहीं सुनी होगी. ऐसा ही मामला मलयपुर थाना क्षेत्र में उजागर हुआ है.

बकरे चोरी कर चलता था ढाबा
बकरे चोरी कर चलता था ढाबा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 4:58 PM IST

जमुई : मान लीजिए आप किसी ढाबे पर गए. मस्त होकर मटन का स्वाद चखे. तभी आपको अगर पता चले कि आप जो खाना खाए हैं, वह चोरी का है तो आपको कैसा लगेगा. जी हां कुछ ऐसा ही मामला बिहार के जमुई से सामने आया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

चोरी के बकरे को मारकर मटन बेचने का आरोप : यह मामला मलयपुर झाझा मुख्य मार्ग के कटौना पेट्रोल पंप के निकट पार्क व्यू मटन हांडी ढाबा का है. जहां ढाबे के मालिक पर चोरी का बकरा काटकर मटन बेचने का आरोप लगा है. जिसने भी इस बात को सुनी, दांतों तले उंगलियां दबा ली.

पार्क व्यू ढाबा का किचेन
पार्क व्यू ढाबा का किचेन (Etv Bharat)

अचानक जब बकरा हो गया था गायब : दरअसल, मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी अशोक के पुत्र धनंजय यादव ने बताया कि उसका बकरा घर के बगल में चर रहा था. चरते-चरते वह पार्क व्यू ढाबा मटन हांडी के बगल के खेत में चला लगा. थोड़ी देर बाद खोजबीन करने पर वह गायब पाया.

इसी ढाबे पर लगा है आरोप
इसी ढाबे पर लगा है आरोप (Etv Bharat)

ढाबा मालिक हुआ फरार : जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि ढाबा के पास से आवाज आ रही थी. तब परिजन खोजते हुए मटन हांडी ढाबा पहुंच गए. परिजनों ने जब पूछताछ की तो मालिक प्रेम सिंह ने इन बातों से इंकार किया. इसी बीच परिजन खून के छींटे देख एक कमरे तक गए तो वहां खून पाया. तब तक मालिक सामान लाने की बात कह खिसक लिया.

''मेरा पाठा बगल में चर रहा था. ये लोग लाया और काट दिया. जब हमलोग पहुंचे तो खून देखे. इस ढाबे का जो मालिक है वो फरार हो गया है. इसके बाद 112 को सूचना दिए.''- धनंजय, बकरा मालिक

जांच करने पहुंची 112 की टीम.
जांच करने पहुंची 112 की टीम. (Etv Bharat)

स्टाफ ने बात कबूली : घटना की जानकारी परिजनों द्वारा डायल 112 को दी गई. सूचना पाकर पुलिस की टीम पहुंची. एक स्टाफ के हाथ पर जख्म देख जब परिजनों ने पुलिस वाले के सामने पूछताछ की तो उसने सारी बातें कबूल कर ली. उसने वह स्थान भी दिखाया जहां जमीन के अंदर बकरे के सिर को गाड़ा गया था.

''ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी. पुलिस बल भी मौके पर गए थे. पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर पशु क्रूरता सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन में जुटी हुई है. इस कांड में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.''- विकास कुमार, मलयपुर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें :-

जमुई में पैक्स गोदाम से धान चोरी, पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ पैक्स अध्यक्ष ने किया सड़क जाम

Theft In Jamui: चोरों ने शटर काटकर ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवरात

जमुई : मान लीजिए आप किसी ढाबे पर गए. मस्त होकर मटन का स्वाद चखे. तभी आपको अगर पता चले कि आप जो खाना खाए हैं, वह चोरी का है तो आपको कैसा लगेगा. जी हां कुछ ऐसा ही मामला बिहार के जमुई से सामने आया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

चोरी के बकरे को मारकर मटन बेचने का आरोप : यह मामला मलयपुर झाझा मुख्य मार्ग के कटौना पेट्रोल पंप के निकट पार्क व्यू मटन हांडी ढाबा का है. जहां ढाबे के मालिक पर चोरी का बकरा काटकर मटन बेचने का आरोप लगा है. जिसने भी इस बात को सुनी, दांतों तले उंगलियां दबा ली.

पार्क व्यू ढाबा का किचेन
पार्क व्यू ढाबा का किचेन (Etv Bharat)

अचानक जब बकरा हो गया था गायब : दरअसल, मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी अशोक के पुत्र धनंजय यादव ने बताया कि उसका बकरा घर के बगल में चर रहा था. चरते-चरते वह पार्क व्यू ढाबा मटन हांडी के बगल के खेत में चला लगा. थोड़ी देर बाद खोजबीन करने पर वह गायब पाया.

इसी ढाबे पर लगा है आरोप
इसी ढाबे पर लगा है आरोप (Etv Bharat)

ढाबा मालिक हुआ फरार : जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि ढाबा के पास से आवाज आ रही थी. तब परिजन खोजते हुए मटन हांडी ढाबा पहुंच गए. परिजनों ने जब पूछताछ की तो मालिक प्रेम सिंह ने इन बातों से इंकार किया. इसी बीच परिजन खून के छींटे देख एक कमरे तक गए तो वहां खून पाया. तब तक मालिक सामान लाने की बात कह खिसक लिया.

''मेरा पाठा बगल में चर रहा था. ये लोग लाया और काट दिया. जब हमलोग पहुंचे तो खून देखे. इस ढाबे का जो मालिक है वो फरार हो गया है. इसके बाद 112 को सूचना दिए.''- धनंजय, बकरा मालिक

जांच करने पहुंची 112 की टीम.
जांच करने पहुंची 112 की टीम. (Etv Bharat)

स्टाफ ने बात कबूली : घटना की जानकारी परिजनों द्वारा डायल 112 को दी गई. सूचना पाकर पुलिस की टीम पहुंची. एक स्टाफ के हाथ पर जख्म देख जब परिजनों ने पुलिस वाले के सामने पूछताछ की तो उसने सारी बातें कबूल कर ली. उसने वह स्थान भी दिखाया जहां जमीन के अंदर बकरे के सिर को गाड़ा गया था.

''ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी. पुलिस बल भी मौके पर गए थे. पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर पशु क्रूरता सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन में जुटी हुई है. इस कांड में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.''- विकास कुमार, मलयपुर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें :-

जमुई में पैक्स गोदाम से धान चोरी, पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ पैक्स अध्यक्ष ने किया सड़क जाम

Theft In Jamui: चोरों ने शटर काटकर ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवरात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.